HDFC Car Loan Details in Hindi | एचडीएफसी कार लोन जानकारी हिंदी में

Spread the love
HDFC Car Loan Details in Hindi
HDFC Car Loan Details in Hindi

HDFC Car Loan Details in Hindi

HDFC Car Loan Details in Hindi: दोस्तों आज हम आपको एचडीएफसी बैंक के कार लोन के बारे में विस्तार से हिंदी में जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी का प्रयोग करके आप एचडीएफसी बैंक से कार लोन ले पाएंगे और अपनी पसंदीदा गाड़ी को खरीद पाएंगे। एचडीएफसी बैंक देश के सबसे  लोकप्रिय प्राइवेट बैंक में शामिल है।

HDFC Bank अपने कार लोन ग्राहकों को बहुत से फीचर्स इस लोन में उपलब्ध करवाता है। एचडीएफसी कार लोन के कुछ मुख्य विशेषताएं नीचे दी गई है।

  • यदि आप एचडीएफसी बैंक से कार लोन लेते हैं तो एचडीएफसी बैंक आपको कार लोन देने के साथ एक अच्छी और उचित मूल्य की कार चुनने में आपकी सहायता भी करता है।
  • एचडीएफसी बैंक कार के ऑन रोड प्राइस के 80 परसेंट तक लोन आवेदक को उपलब्ध करवाता है।
  • एचडीएफसी बैंक के कार लोन को आप 1 साल से लेकर 5 साल के अंदर अपनी सुविधानुसार भर सकते हैं।
  • यदि आप जॉब करते हैं तो एचडीएफसी बैंक आपको आपकी सालाना सैलरी के 3 गुना तक कार लोन देता है।
  • यदि आप बिजनेस करते हैं तो कार लोन के रूप में आपके सालाना प्रॉफिट के 6 गुना तक लोन आप ले सकते हैं।
  • हर कार मॉडल के लिए आप एचडीएफसी बैंक से कार लोन बेहतरीन ब्याज दर के साथ ले सकते हैं।
  • कार लोन को भरने के लिए एचडीएफसी अपने ग्राहकों को आसान किस्तों में भरने का मौका देता है।
  • यदि आप एचडीएफसी बैंक के भरोसेमंद क्लाइंट हैं तो आप अपने पहले से चल रहे हैं रेन पर एक्स्ट्रा लोन ले सकते हैं।
  • यदि आप पहले से ही एचडीएफसी बैंक के साथ जुड़े हुए हैं और आपका एचडीएफसी बैंक में 6 महीने पुराना अकाउंट है तो आप कार लोन को बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई कर सकते हैं।
  • आप एचडीएफसी बैंक नई कार के साथ यूज्ड कार के लिए भी लोन ले सकते हैं।

HDFC Bank Car Loan Eligibility in Hindi | एचडीएफसी कार लोन योग्यता हिंदी में

  • एचडीएफसी बैंक के कार लोन को लेने के लिए 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक का व्यक्ति अप्लाई कर सकता है।
  • व्यक्ति यदि जॉब कर रहा है तो वह पिछले 2 साल से कम से कम जॉब करता होना चाहिए। इसके साथ वह अपनी वर्तमान कंपनी में पिछले 1 साल से कार्यरत होना चाहिए।
  • परिवार की सालाना इनकम कम से कम ₹100000 होनी चाहिए।
  • कार लोन लेने के लिए आपके घर पर टेलीफोन होना जरूरी है

HDFC Car Loan Document in Hindi | एचडीएफसी कार लोन डॉक्यूमेंट इन हिंदी

  • पहचान पत्र के रूप में वोटर कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट या फोटो वाला राशन कार्ड इनमें से किसी एक की फोटो कॉपी लगेगी।
  • एज प्रूफ के रूप में आधार कार्ड वोटर कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल का कोई सर्टिफिकेट जिसमें डेट ऑफ बर्थ हो।
  • इनकम प्रूफ के रूप में form16 इनकम टैक्स रिटर्न और पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड वोटर कार्ड राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट बिजली का बिल पानी का बिल टेलीफोन का बिल इनमें से किसी एक की फोटो कॉपी लगेगी।
  • सिग्नेचर प्रूफ के रूप में पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट यहां बैंक के द्वारा अप्रूव किया गया सिग्नेचर प्रूफ इनमें से किसी एक के  कॉपी लगेगी।

HDFC Car Loan Interest Rate | एचडीएफसी कार ऋण की ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक की ब्याज दर कार ऋण पर 8.45 % से लेकर 12.50% सालाना है।

HDFC Car Loan Customer Care Number | एचडीएफसी कार लोन कस्टमर केयर नंबर

आप एचडीएफसी बैंक के कार लोन की जानकारी के लिए HDFC bank के customer care नंबर 61606161 पर जो की toll फ्री नंबर है कॉल कर सकते है। यह नंबर Ahmedabad / Bangalore / Chennai / Delhi & NCR / Hyderabad / Kolkata / Mumbai / Pune के ग्राहकों के लिए है। जबकि Chandigarh / Cochin / Indore / Jaipur / Lucknow के ग्राहकों के लिए 6160616 नंबर उपलब्ध है। आप area के हिसाब से नीचे दिए गए एचडीएफसी के नंबर पर भी संपर्क कर सकते है।

HDFC Car Loan Customer Care Number
HDFC Car Loan Customer Care Number
HDFC Car Loan Details in Hindi

Final Words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी HDFC Car Loan Details in Hindi, HDFC Car Loan Document in Hindi, HDFC Bank Car Loan Eligibility in Hindi, HDFC Car Loan Interest Rate जरूर पसंद आयी होगी। आप हमसे इसके बारे में कोई भी सवाल कमेंट में पूछ सकते है।

Read more:

Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le | फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले

SBI Car Loan Details in Hindi | एसबीआई कार लोन जानकारी हिंदी में

Manappuram Gold Loan in Hindi | मणप्पुरम गोल्ड लोन हिंदी में

Muthoot Finance Gold Loan in Hindi | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन हिंदी में

SBI Gold Loan Scheme in Hindi | SBI Gold Loan in Hindi

5/5 - (13 votes)

Leave a Comment