Dhanlaxmi Bank Credit Card | धनलक्ष्मी बैंक क्रेडिट कार्ड

Spread the love
Dhanlaxmi Bank Credit Card
Dhanlaxmi Bank Credit Card

Dhanlaxmi Bank Credit Card

Dhanlaxmi Bank Credit Card: दोस्तों आज हम आपको देश के प्राइवेट बैंक धनलक्ष्मी बैंक के क्रेडिट कार्ड, reward points, interest rate और customer care के बारे में बताने वाले है। धनलक्ष्मी बैंक की स्थापना 14 November 1927 को Thrissur, Kerala में हुई। इस बैंक के CEO J.K Shivan है। इस बैंक के 245 ब्रांच पुरे देश में है। इस बैंक में 1656 कर्मचारी कार्यरत है। 1977 ईस्वी में इस बैंक को Scheduled कमर्शियल बैंक का दर्जा मिला।

Dhanlaxmi Bank Credit Card Type

धनलक्ष्मी बैंक आपको 2 तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाता है। जिन्हें आप अपनी जरुरत के मुताबिक ले सकते है।

  1. Gold Credit Card
  2. Platinum Credit Card

Dhanlaxmi Gold Credit Card Features

धनलक्ष्मी गोल्ड क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको निचे दिए गए फ़ीचर्स मिलेंगे।

  • जब आप इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा डिपार्टमेंटल स्टोर या फिर सुपरमार्केट में शॉपिंग करते है तो आपको 5 % कैशबैक मिलता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको फ्री इन्शुरन्स भी दिया जाता है।
  • किसी भी आपदा की स्थिति में ग्लोबल कस्टमर के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
  • न्यूनतम ब्याज़ दर।

Dhanlaxmi Gold Credit Card Eligibility

  • वेतनभोगी ग्राहकों के लिए कम से कम 3 लाख सालाना आय।
  • सेल्फ एम्प्लॉयड ग्राहकों के लिए सालाना 4 लाख न्यूनतम आय।

Dhanlaxmi Platinum Credit Card Features

धनलक्ष्मी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को शॉपिंग के साथ बहुत से ऑफर प्रदान करता है।

  • इस प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से आप लक्ज़री कपड़ो, डाइनिंग, घूमने और गोल्फ़ का लुत्फ़ उठा सकते है।
  • फ्री insurance कवर।
  • सुपरमार्केट और किराने के स्टोर पर 5 % cashback
  • empower फाइनेंस टूल की मदद से ख़र्चे, बजट आदि का हिसाब लगा सकते है।
  • दुनियाभर के ग्राहकों के लिए कस्टमर केयर सुविधा।

Dhanlaxmi Platinum Credit Card Eligibility

धनलक्ष्मी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए वेतनभोगी और सेल्फ एम्प्लॉयड दोनों की आय सालाना कम से कम 6 लाख रूपए होनी चाहिए।

Dhanlaxmi Bank Credit Card Customer Care

धनलक्ष्मी बैंक क्रेडिट कार्ड से जुडी हुई किसी भी समस्या के लिए आप +91 – 044 42413000 नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा आप बैंक में customercare@dhanbank.co.in ईमेल आई डी पर भी ईमेल करके अपनी दिक्कत बता सकते है।

Dhanlaxmi Bank Credit Card

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Dhanlaxmi Bank Credit Card, Dhanlaxmi Bank Credit Card Eligibility, Dhanlaxmi Bank Credit Card Customer care पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी धनलक्ष्मी बैंक के क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सके।

Read also:

Health Insurance in Hindi | हेल्थ इन्शुरन्स क्या है ?

SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi | एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे

Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi | बंधन बैंक लोन फॉर लेडीज हिंदी में

HSBC Smart Value Credit Card | एचएसबीसी स्मार्ट वैल्यू क्रेडिट कार्ड

2 thoughts on “Dhanlaxmi Bank Credit Card | धनलक्ष्मी बैंक क्रेडिट कार्ड”

Leave a Comment