Health Insurance in Hindi | हेल्थ इन्शुरन्स क्या है ?

Spread the love
Health Insurance in Hindi
Health Insurance in Hindi

Health Insurance in Hindi

Health Insurance in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस article में health insurance के बारे में सभी जानकारी देने वाले है। इस जानकारी को पूरा जानने के बाद आप भी अपने लिए किसी अच्छे हेल्थ इन्शुरन्स को चुनकर अपने और अपने परिवार के लिए ले सकते है और उसका लाभ उठा सकते है।

Health Insurance क्या है ?

Health insurance जिसको आप स्वास्थय बीमा के नाम से भी जानते है। यह हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। इस इन्शुरन्स के होने पर आप किसी बीमारी होने की स्थिति में हॉस्पिटल के भारी भरकम खर्च से बच जाते है। स्वास्थ्य बीमा की सलाह सरकार के द्वारा भी समय समय पर देश के नागरिकों को दी जाती है। विकसित देशों में स्वास्थय बीमा करवाना अनिवार्य है। जिससे वहाँ के लोग किसी भी आकस्मिक बीमारी के होने पर घबराते नहीं है और अच्छी स्वास्थय सेवाओं का लाभ उठा कर बीमारी मुक्त हो जाते है।

हेल्थ इन्शुरन्स क्यों जरुरी है ?

Health insurance इसलिए जरुरी है क्योंकि health का कोई भरोसा नहीं है। हर व्यक्ति स्वस्थ जीवन और लम्बी आयु चाहता है। लेकिन आजकल के ग़लत खान पान और दिनचर्या के कारण बहुत सी बीमारी व्यक्ति को घेर रही है। इसके अलावा समय समय पर आने वाली महामारी जैसे कोरोना आदि ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को बिना हेल्थ इन्शुरन्स के अचानक कोई बीमारी लग जाती है तो वह उस व्यक्ति की सेविंग को पूरा खर्च कर देती है। जिसे उसने काफी समय से बड़ी मेहनत से अपने घर बनाने, बच्चों की शादी करने या फिर बुढ़ापे के सहारे के लिए रखा था।

हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे | Health Insurance Benefits in Hindi

  • हेल्थ व्यक्ति को तनाव मुक्त जीवन प्रदान करता है।
  • किसी भी आकस्मिक बीमारी की स्थिति में व्यक्ति का पूरा हॉस्पिटल का खर्चा उठाता है।
  • Health insurance व्यक्ति की जमा पूँजी को बीमारी के कारण बर्बाद होने से बचाता है।
  • हेल्थ इन्शुरन्स से आप अपना बिना की चिंता के अच्छी स्वास्थय सेवा का लाभ उठा कर अपनी बीमारी का ईलाज करवा सकते है।
  • हेल्थ इन्शुरन्स से आप Best हॉस्पिटल में बिना हिचक से कैशलेस ईलाज का benefit उठा सकते है।
  • हेल्थ इन्शुरन्स लेने पर आपको टैक्स में छूट मिलती है।

अच्छे Health Insurance का चुनाव कैसे करे

आपको हेल्थ इन्शुरन्स को खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जो इस प्रकार है।

  • Health insurance में आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए की यह आपको किन बीमारियों की स्थिति में आपका खर्चा उठाएगा।
  • गंभीर बीमारी जैसे कैंसर आदि को क्रिटिकल इलनेस की केटेगरी में रखा गया है। आप कुछ अतिरिक्त premium देकर इसको भी अपने insurance में शामिल कर सकते है।
  • आप जिस कंपनी का इन्शुरन्स ले रहे है वह कितने परसेंट क्लेम सेटलमेंट करता है।
  • आपके insurance policy में कोरोना जैसी महामारी को शामिल किया गया है या नहीं।
  • आप insurance policy को अपने साथ अपने परिवार का भी insurance ले सकते है।
Health Insurance in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Health Insurance in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी किसी अच्छे health insurance को लेकर अपने जीवन को सुरक्षित कर सके।

Read also:

SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi | एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे

Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi | बंधन बैंक लोन फॉर लेडीज हिंदी में

HSBC Smart Value Credit Card | एचएसबीसी स्मार्ट वैल्यू क्रेडिट कार्ड

SBI Global Debit Card in Hindi | एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड

Leave a Comment