SBI Education Loan Details in Hindi 2024 | एस बी आई एजुकेशन लोन हिंदी में

Spread the love
SBI Education Loan Details in Hindi
SBI Education Loan Details in Hindi

SBI Education Loan Details in Hindi

SBI Education Loan Details in Hindi: दोस्तों आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एजुकेशन लोन के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। जिसको जानने के बाद आप बड़ी ही आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एजुकेशन लोन ले सकते हैं। कोई भी भारतीय नागरिक देश या विदेश में उच्च शिक्षा लेने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

SBI Education Loan Features in Hindi

एस बी आई एजुकेशन लोन के मुख्य बातें निचे दी गयी है।

  • 20 लाख रूपए तक के लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है। जबकि 20 लाख से ऊपर की राशि के लिए ₹10000 प्रोसेसिंग फीस और टैक्स चार्ज है।
  • ₹750,000 तक के लोन के लिए केवल माता पिता को गारंटर के रूप में लाने की जरूरत है। जबकि ₹750,000 से ज्यादा के लिए माता-पिता के अलावा किसी भी प्रतिभूति की जमा की भी जरूरत है।
  • एजुकेशन लोन की ब्याज दर सालाना 9.30 % से शुरू होती है।
  • Education Loan को चुकाने का समय कोर्स के खत्म होने के 1 साल के बाद शुरू होता है जो कि 15 साल तक की अवधि तक का है।

एजुकेशन लोन के लिए शामिल कोर्स भारत में

भारत में शिक्षा के लिए नीचे दिए गए संस्थानों के कोर्स को ही मान्यता दी गई है।

  • यूजीसी/एआईसीटीसीइ/केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संचालित डिप्लोमा /डिग्री या मास्टर डिग्री कोर्स के लिए एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • आईआईटी /आईआईएम द्वारा चलाए जा रहे डिप्लोमा /डिग्री कोर्स के लिए भी एजुकेशन लोन उपलब्ध है।
  • एरोनॉटिकल /पायलट/ शिपिंग से संबंधित कोर्सों के लिए भी एजुकेशन लोन उपलब्ध है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा है एमबीए/ एमसीए या एमएस कोर्स के लिए भी एसबीआई बैंक द्वारा एजुकेशन लोन दिया जाता है।

विदेश में शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन के लिए शामिल कोर्स

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही और रोजगार के लिए कोर्स जिसमे बैचलर / मास्टर डिग्री या डिप्लोमा संबंधित कोर्स के लिए एजुकेशन लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
  • सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट यूएसए के द्वारा कराए जा रहे कोर्स के लिए एजुकेशन में उपलब्ध है।

एजुकेशन लोन में आने वाले खर्चे जिस को शामिल किया गया है

  •  स्कूल या हॉस्टल फीस।
  •  कॉलेज की ट्यूशन फीस
  •  कंप्यूटर और किताबों का खर्चा 
  • विदेश की पढ़ाई के लिए हवाई यात्रा का खर्चा
  • टू व्हीलर के लिए ₹50000 तक की राशि
  • प्रोजेक्ट कार्य के लिए शामिल सभी खर्चे

लोन राशि

  •  भारत में मेडिकल की पढ़ाई के लिए तीस लाख रूपए तक का एजुकेशन लोन और अन्य कोर्स के लिए ₹10,00000 तक का एजुकेशन लोन
  •  विदेश में पढ़ाई के लिए ₹7,50,000 तक का एजुकेशन लोन

एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  •  10वीं/ 12वीं की मार्कशीट यदि मास्टर डिग्री कर रहे हैं तो ग्रेजुएशन की मार्कशीट।
  •  माता-पिता और बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  •  स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट
  • कोर्स में एडमिशन का एडमिट कार्ड
  • एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट कार्ड
  • ₹7,50,000 से अधिक के लोन के लिए आवेदक की प्रतिभूतियों का विवरण
  • नवीनतम सैलरी स्लिप और  116
  • यदि बिजनेस है तो बिजनेस का एड्रेस  प्रूफ
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • माता पिता और गारंटर का 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आधार कार्ड और पासपोर्ट
  • एड्रेस और आईडेंटिटी प्रूफ के लिए आधार कार्ड /पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ बिजली का बिल /पानी का बिल की कॉपी 
SBI Education Loan Details in Hindi

FAQs

एसबीआई बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले?

आप हमारे द्वारा बताये गए नियमों को ध्यान में रखते हुए SBI Bank से education loan के लिए सीधे पास की branch में जाकर मैनेजर से पूछ कर apply कर सकते है।

एसबीआई से एजुकेशन लोन मिलने में कितना समय लगता है?

एसबीआई से एजुकेशन लोन लेने में 1 से 2 महीने का समय लगता है।

शिक्षा के लिए मुझे कितना लोन मिल सकता है?

शिक्षा के लिए आपको लोन आपके कोर्स पर निर्भर करता है। आपको लगभग 15 लाख तक का लोन मिल जायेगा।

एजुकेशन लोन कितने दिन में पास होता है?

एजुकेशन लोन 1 से 2 महीने में पास हो जाता है।

Final Words:

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी SBI Education Loan Details in Hindi जानकारी पसंद आयी होगी। आप इसको उन स्टूडेंट के साथ शेयर कर सकते है। जो अपनी देश या विदेश की पढाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हो।

Read more:

Muthoot Finance Gold Loan in Hindi | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन हिंदी में

सेकंड हैंड कार लोन | Second Hand or Used Car Loan in Hindi

HDFC Car Loan Details in Hindi | एचडीएफसी कार लोन जानकारी हिंदी में

SBI Car Loan Details in Hindi | एसबीआई कार लोन जानकारी हिंदी में

Manappuram Gold Loan in Hindi | मणप्पुरम गोल्ड लोन हिंदी में

1 thought on “SBI Education Loan Details in Hindi 2024 | एस बी आई एजुकेशन लोन हिंदी में”

Leave a Comment