SBI Car Loan Details in Hindi 2024 | एसबीआई कार लोन जानकारी हिंदी में

Spread the love
SBI Car Loan Details in Hindi
SBI Car Loan Details in Hindi

SBI Car Loan Details in Hindi | एसबीआई कार लोन डिटेल्स हिंदी में

SBI Car Loan Details in Hindi 2023: दोस्तों आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार लोन के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले है। इसके process को पूरी तरह से जानकर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए कार लोन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से नई कार के लिए वह चाहे नॉर्मल कार हो या एसयूवी कार लोन ले सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के सबसे बड़े बैंक होने के साथ में कार लोन को आकर्षक ब्याज दरों में उपलब्ध करवाता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नई कार लोन में नीचे दी गई विशेषताएं हैं।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार लोन की इंटरेस्ट रेट 7.50 % सालाना है। यदि आप कार लोन को एसबीआई के योनो एप के द्वारा अप्लाई करते हैं।
  • यदि आप बैंक में सीधे जाकर ऑफलाइन माध्यम से कार लोन के लिए अप्लाई करते है तो सालाना ब्याज़ दर 7.75 % है। इस तरह एसबीआई ग्राहकों को ऑनलाइन कार लोन के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  • एसबीआई अपने कार लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए आकर्षक EMI की सुविधा प्रदान करता है।
  • कार लोन को चुकाने के लिए समय सीमा 7 वर्ष दी गई है। जिसके कारण कोई भी ग्राहक बड़ी आसानी से अपनी कार लोन को चुका सकता है।
  • एसबीआई कार लोन ब्याज की दर घटती राशि के हिसाब से कैलकुलेट की जाती है।
  • एसबीआई कार लोन के लिए कार की ऑन रोड प्राइस के 90 % तक car loan उपलब्ध करवाता है।
  • एसबीआई आवेदक को कार लोन लेने के साथ कार लोन का बीमा भी करवाने का विकल्प देता है।  

SBI Car Loan Eligibility in Hindi | एसबीआई कार लोन लेने की योग्यता

कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से 67 वर्ष के बीच में हो भारतीय स्टेट बैंक से कार लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। आवेदक किसी भी सरकारी सेवा जैसे केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग या डिफेंस सर्विस से जुड़े हुए विभाग में काम करता हो। Car loan आवेदक की सालाना आय कम से कम ₹300000 हो।

किसी भी बिजनेस से संबंध रखने वाला व्यक्ति या पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाला व्यक्ति भी कार लोन के लिए अप्लाई कर सकता है यदि उसकी आय वार्षिक ₹300000 हो। कृषि क्षेत्र से संबंध रखने वाले व्यक्ति या कोई भी किसान कार लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। यदि उसकी सालाना आय ₹400000 कम से कम हो। किसान को कार लोन लेने के लिए आयकर से जुड़े हुए दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं है।

SBI Car Loan Documents in Hindi | एसबीआई कार लोन डाक्यूमेंट्स हिंदी में

एसबीआई बैंक के द्वारा कार लोन को अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।

SBI Car Loan Document For Salaried Employee | एसबीआई कार लोन डाक्यूमेंट्स वेतन भोगियों के लिए

  • पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/ इनमें से किसी एक की फोटो कॉपी लगेगी।
  • घर के पते के रूप के रूप में आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड/बिजली का बिल/पानी का बिल या जीवन बीमा निगम की पॉलिसी की कॉपी इनमें से कोई भी एक जमा करा सकते हैं।
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न या form16
  • नवीनतम सैलरी स्लिप और form16

SBI Car Loan Document For Non Salaried Employee | एसबीआई कार लोन डाक्यूमेंट्स गैर वेतन भोगियों के लिए

बिजनेस ओनर के लिए ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट के अलावा निचे दिए गए डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे।

  • 2 वर्ष का बिजनेस का प्रॉफिट लॉस स्टेटमेंट।
  • बिजनेस का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

SBI Car Loan Document For Farmers and Farming Activity | एसबीआई कार लोन डाक्यूमेंट्स किसानों और फार्मिंग कार्यों में शामिल के लिए

कृषि कार्य से संबंध रखने वाले व्यक्ति या किसान Car loan या SUV loan के लिए ऊपर दिए गए पहचान पत्र, address proof, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, दो फोटो के अलावा नीचे दिए गए document देने होंगे।

  • कृषि जमीन के मालिकाना हक के कागजात।  
  • यदि व्यक्ति मुर्गी फार्म से जुड़ा हुआ है तो मुर्गी फार्म की ओनरशिप के डॉक्यूमेंट।
SBI Car Loan Details in Hindi

Final Words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दिया गया article SBI Car Loan Details in Hindi पसंद आया होगा। आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। जो कार लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। आप एसबीआई कार लोन से संबंधित कोई भी सवाल हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ)

एसबीआई कार लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

एसबीआई कार लोन इंटरेस्ट रेट 7.50 % है।

कार लोन के लिए क्या क्या कागज चाहिए?

कार लोन के लिए वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/पैन कार्ड, नई सैलरी स्लिप, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न और फॉर्म 16 चाहिए होता है।

Read more:

Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le | फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले

Muthoot Finance Gold Loan in Hindi | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन हिंदी में

SBI Gold Loan Scheme in Hindi | SBI Gold Loan in Hindi

Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi | बंधन बैंक लोन फॉर लेडीज हिंदी में

Leave a Comment