Axis Bank Education Loan in Hindi | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन हिंदी में

Spread the love
Axis Bank Education Loan in Hindi
Axis Bank Education Loan in Hindi

Axis Bank Education Loan in Hindi

Axis Bank Education Loan in Hindi:  दोस्तों आज हम आपको एक्सिस बैंक के एजुकेशन लोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इस जानकारी को जानकर आप इंडिया या विदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए Axis Bank के एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Axis Bank Education Loan Features in Hindi

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन में आपको नीचे दी गई विशेषताएं प्राप्त होंगी।

  • एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन अप्लाई करने वाले सभी आवेदकों को आसान कागजी कार्यवाही के साथ लोन उपलब्ध करवाता है।
  • इनके लोन को अप्रूव करने की प्रोसेस बहुत तेज़ है।
  • एजुकेशन लोन को लेने के साथ आप टैक्स में छूट सेक्शन 80E के तहत प्राप्त कर सकते हैं।
  • एक्सिस बैंक का एजुकेशन लोन ₹50000 से शुरू होता है। जो 75 लाख रूपए तक है। लोन की राशि में ट्यूशन फीस, हॉस्टल का खर्च, किताबों का ख़र्च और अन्य खर्च भी शामिल है।
  • एक्सिस बैंक का इंटरेस्ट रेट बहुत ही आकर्षक है। इनका इंटरेस्ट रेट रेपो रेट से जुड़ा हुआ है।
  • आप अपने प्रोफाइल के हिसाब से एडमिशन से पहले सैंक्शन लेटर ले सकते हैं।
  • आपको लोन की अदायगी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय दिया जाता है।

प्राइम विदेश शिक्षा लोन

इसके अंदर विदेश से फुल टाइम प्रीमियर कोर्स करने के लिए एजुकेशन लोन दिया जाता है।

  • इसके अंतर्गत ₹4000000 तक का लोन दिया जाता है।
  • यह प्राइम लोन की सर्विस डोर स्टेप है।
  • इसमें मल्टी करंसी फॉरेक्स कार्ड भी दिया जाता है।
  • इस लोन को चुकाने की अवधि 15 वर्ष की है।

प्राइम डोमेस्टिक शिक्षा लोन

इसके अंतर्गत भारत में कुछ टॉप के कोर्स के लिए एजुकेशन लोन दिया जाता है।

  • इसमें भी 40 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।

GRE बेस्ड फंडिंग

इसमें जीआरइ स्कोर के द्वारा विदेश की यूनिवर्सिटी में शिक्षा लेने के लिए एजुकेशन लोन दिया जाता है।

  • इस लोन की अवधि 10 वर्ष की है।

इनकम बेस्ट फंडिंग

इसके अंतर्गत 40,00000 रुपए तक का लोन को एप्लीकेंट की इनकम के ऊपर दिया जाता है।

  • इसमें सभी देश के और विदेश के फुल टाइम कोर्स शामिल हैं
  • यह लोन भी 10 वर्ष के लिए दिया जाता है

लोन फॉर हायर स्टडीज

इंडिया या विदेश में उच्च शिक्षा के लिए यह लोन उपलब्ध कराया जाता है।

  • नो कॉलेटरल सिक्योरिटी ₹750,000 तक की दी जाती है।
  • इसमें प्रीक्लोजर कोई भी चार्ज नहीं है।

लोन फॉर वर्किंग प्रोफेशनल

इसके अंतर्गत 20,00000 रुपए तक का लोन जो प्रोफेशनल व्यक्ति हैं उनके लिए एजुकेशन के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।

  • इसमें को एप्लीकेंट की कोई जरूरत नहीं है
  • इस लोन को चुकाने की अवधि 10 वर्ष है।

बैलेंस ट्रांसफर

  • इसमें आप अपने ज्यादा मूल्य के एजुकेशन लोन को स्विच कर सकते हैं और अपनी महीने की ईएमआई को कम कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए योग्यता

एक्सिस बैंक के एजुकेशन लोन का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ निश्चित क्राइटेरिया के अंतर्गत आना चाहिए।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • उसने 10वीं और 12वीं में कम से कम 50% नंबर प्राप्त किए हो।
  • उसका एडमिशन किसी कैरियर ओरिएंटेड कोर्स जैसे इंजीनियरिंग मैनेजमेंट या मेडिसिन से जुड़े हुए कोर्स में होना चाहिए। यह डिग्री या मास्टर डिग्री लेवल पर किसी में भी हो सकता है।
  • उसने 12वीं के बाद इंडिया या विदेश में किसी एडमिशन टेस्ट में मेरिट के आधार पर चयन प्राप्त किया हो।
  • आवेदक के को एप्लीकेंट की कागजात में एक रेगुलर इनकम दिखनी चाहिए। को एप्लीकेंट में उसके माता पिता, भाई ,बहन या फिर कोई अन्य गारंटर भी हो सकता है।

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन को लेने के लिए डॉक्यूमेंट

एक्सिस बैंक द्वारा एजुकेशन लोन लेने के लिए नीचे दिए गए कागजात की जरुरत होगी।

  • केवाईसी फॉर्म।
  • बैंक स्टेटमेंट और 6 महीने की पासबुक।
  • गारंटर फ्रॉम जो की ऑप्शनल है।
  • ऐडमिशन लेटर की कॉपी फी स्ट्रक्चर के साथ
  • 10वीं 12वीं की मार्कशीट पासिंग सर्टिफिकेट सहित।

पहली बार लोन निकासी के लिए डॉक्यूमेंट

  • कॉलेज और यूनिवर्सिटी का डिमांड लेटर।
  • आवेदक और सह आवेदक द्वारा लोन एग्रीमेंट साइन किया हुआ।
  • सैंक्शन लेटर साइन किया हुआ।
  • आवेदक और सह आवेदक द्वारा निकासी फॉर्म साइन किया गया।
  • यदि कोई राशि कॉलेज में यूनिवर्सिटी को दी गई है तो उसकी रसीद।
  • कॉलेटरल सिक्योरिटी के लिए डॉक्यूमेंट यदि लागु हो।
  • फॉर्म A 2 साइन किया गया आवेदक और से आवेदक के द्वारा यदि विदेशी इंस्टिट्यूट है

बाद की निकासी के लिए कागजात

  • ऊपर दिए गए कागज के अलावा एक्जाम प्रोसेस रिपोर्ट, मार्कशीट और बोनाफाइड सर्टिफिकेट इनमें से कोई एक लगेगा।

Axis Bank Education Loan Interest Rate | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट

एक्सिस बैंक के द्वारा एजुकेशन लोन लेने पर आपको नीचे दिए हिसाब से लोन राशि पर ब्याज़ का भुगतान देना होगा।

  • ₹400,000 तक के एजुकेशन लोन पर 15.20% के हिसाब से ब्याज़ दर लगेगी।
  • ₹400,000 से लेकर ₹7,50,000 तक के एजुकेशन लोन पर 14.70 % के हिसाब से ब्याज देना होगा।
  • ₹7,50,000 से ज्यादा के एजुकेशन लोन पर 13.70% के हिसाब से एजुकेशन लोन ब्याज दर देना होगा।
  • इस ब्याज दर में वर्तमान रेपो दर चार परसेंट जोड़ी गई है। रेपो रेट हर 3 महीने में बदलती रहती है।

एजुकेशन लोन चार्ज

  • यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख रुपए तक का Axis Bank एजुकेशन लोन लेते हैं तो आपको ₹15000 प्लस जीएसटी की फीस चुकानी होगी।
  • यदि आप देश के अंदर ही उच्च शिक्षा के लिए ₹1000000 तक का लोन लेते हैं तो उसके लिए कोई भी अलग से फीस नहीं देनी।
  • 20 लाख से ऊपर की राशि विदेश की शिक्षा के लिए आपको लोन राशि का 0.75 % प्लस जीएसटी देना होगा।
  • देश में ही शिक्षा के लिए 10 लाख से ऊपर के लोन में ₹5000 प्लस जीएसटी देना होगा।
Axis Bank Education Loan in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन की डिटेल जानकारी हिंदी में पसंद आई होगी। आप इस लेख को उन स्टूडेंट के साथ शेयर कर सकते हैं। जो अपने देश में या विदेश में शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं। यदि आपका एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

Read more post:

Manappuram Gold Loan in Hindi | मणप्पुरम गोल्ड लोन हिंदी में

SBI Education Loan Details in Hindi | एस बी आई एजुकेशन लोन हिंदी में

सेकंड हैंड कार लोन | Second Hand or Used Car Loan in Hindi

HDFC Car Loan Details in Hindi | एचडीएफसी कार लोन जानकारी हिंदी में

SBI Car Loan Details in Hindi | एसबीआई कार लोन जानकारी हिंदी में

2 thoughts on “Axis Bank Education Loan in Hindi | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन हिंदी में”

  1. इस जानकारी को साझा करने के लिए धन्यवाद। यह ब्लॉग पोस्ट शिक्षा ऋणों पर एक नया परिप्रेक्ष्य प्रदान करती है।

    Reply

Leave a Comment