Personal Loan For Students in India 2024 | पर्सनल लोन फॉर स्टूडेंट

Spread the love
Personal Loan For Students in India
Personal Loan For Students in India

Personal Loan For Students in India

Personal Loan For Students in India: दोस्तों आज हम आपको स्टूडेंट के लिए पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से बताने वाले है। ऐसे लोग जो job कर रहे है या फिर खुद का व्यवसाय कर रहे है। ऐसे लोगों को लोन देने के लिए बहुत से बैंक और एप्प आपको मिल जायेंगे। लेकिन जो विद्यार्थी न तो जॉब करते है न तो उनके पास दिखाने के लिए कोई salary slip या अन्य प्रूफ है। ऐसे student को निराश होने की जरुरत नहीं है।

ऐसे पढ़ने वाले student अपनी रोजमर्रा की छोटी मोटी जरुरत व अन्य काम के लिए हमारे द्वारा निचे बताये गए एप्प से केवल अपनी आई डी प्रूफ देकर instant loan ले सकते है। वह इस लोन को बड़ी ही आसानी से सुविधा अनुसार चूका सकते है।

1. Slice Personal Loan App For Students in India

Student को personal loan देने में सबसे पहले नाम आता है slice app का इस लोन एप्प को आप बड़ी ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर से download कर सकते है। इस loan app का size 99 MB है। इस personal loan app को अभी तक 5000000 से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। इस application की rating 4 से भी ज्यादा है। यह एप्प आपको free visa card उपलब्ध करवाता है।

  • Slice visa card की मदद से आप shopping कर सकते है। जिसको बाद में चुकाया जा सकता है।
  • यह कार्ड आपको 2000 रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक की क्रेडिट लिमिट देता है।
  • इस कार्ड की कोई भी joining fees, annual fees या अन्य किसी भी प्रकार का hidden charge नहीं है।
  • यदि आप इस कार्ड से Amazon, Flipkart, Myntra, Zomato, Swiggy, MakeMyTrip या अन्य एप्प पर शॉपिंग करते है तो आपको discount और cashback दिया जाता है।
  • आप इसके अलावा आप इस कार्ड से अपने बैंक अकाउंट या पेटम वॉलेट में पैसे भी भेज सकते है।
  • Student को इससे personal loan लेने के लिए केवल इस app को download करके लोन के लिए apply करना है। आपका लोन केवल 5’मिनट के अंदर approve हो जाता है।
  • आप किसी भी सवाल के लिए help@sliceit.com पर मेल कर सकते है या फिर 080 4709 6430 नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।  

2. Cashbean Personal Loan App For Students in India

Student cashbean app की सहायता से भी personal लोन के लिए apply कर सकते है। Cashbean app के play store पर 1 करोड़ से भी अधिक download हो चुके है और इस app की rating 4 की है। जिससे आप इसकी popularity का अंदाजा लगा सकते है। यह केवल 10 MB का loan app है।

  • इस app से student को 1500 रूपए से लेकर 60000 रूपए तक का loan मिल सकता है।
  • लोन की राशि को 3 महीने से 6 महीने के अंदर चुकाना होता है।
  • इस एप्प का दैनिक ब्याज 0.07 % है।
  • लोन को लेने के लिए processing fees 90 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक है। जो केवल एक बार ही ली जाती है।
  • इस app के द्वारा लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री की जरुरत नहीं होती।
  • यह पेपरलेस लोन उपलब्ध करवाता है।
  • यह पुरे इंडिया में लोन उपलब्ध करवाता है।
  • 18 से 56 साल का भारतीय नागरिक इसके द्वारा लोन के लिए apply कर सकता है।

3. mPokket Personal Loan App For Students in India

Student के लिए लोन उपलब्ध करवाने के लिए तीसरा अप्प है mPokket personal loan app इस एप्लीकेशन के भी google play store पर 1 crore से ज्यादा डाउनलोड है। इस एप्प का साइज 31 MB है। इसकी rating 4 से ज्यादा है।

  • Student इस app के द्वारा 500 रूपए से 30000 रूपए तक का लोन ले सकते है।
  • इस एप्प की ब्याज दर 2 % से 6 % प्रति महीना है।
  • स्टूडेंट mPokket लोन app के द्वारा लिए लोन को 61 दिन से 120 दिन में चूका सकते है।
  • आप इस एप्प के द्वारा लिए loan को 2 मिनट के अंदर अपने बैंक अकाउंट या paytm account में transfer कर सकते है।
  • यदि आप समय से लोन की राशि को चूका देते है तो आपको reward दिया जाता है।
  • लोन को चुकाने की processing फीस 34 रूपए से 203 रूपए और GST है
  • यह RBI के द्वारा governed app है।
  • College student अपनी College ID, आधार कार्ड, पैन कार्ड और KYC की जानकारी के साथ personal loan के लिए apply कर सकते है।
Personal Loan For Students in India

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी पोस्ट Personal Loan For Students in India पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने उन college student दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जिन्हे personal लोन की जरुरत है। इसके द्वारा उनकी मदद होगी।

Read also:

Tata AIG Car Insurance Customer Care Number

Abhyudaya Bank Credit Card | Abhyudaya Bank Credit Card Customer Care Number

Dhanlaxmi Bank Credit Card | धनलक्ष्मी बैंक क्रेडिट कार्ड

Health Insurance in Hindi | हेल्थ इन्शुरन्स क्या है ?

2 thoughts on “Personal Loan For Students in India 2024 | पर्सनल लोन फॉर स्टूडेंट”

Leave a Comment