Yes Premia Credit Card in Hindi
Yes Premia Credit Card in Hindi: दोस्तों आज हम आपको यस बैंक के प्रीमियर क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी देने वाले जिससे आप भी इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
येस बैंक प्रीमिया क्रेडिट कार्ड क्या है
यस बैंक प्रीमिया क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। जिसके द्वारा यस बैंक अपने ग्राहकों को बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर ग्राहकों को बहुत से reward point दिए जाते है।
Yes Bank Premia Credit Card Benefits in Hindi
- इस प्रीमिया क्रेडिट कार्ड में आपको इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस मिलेगा।
- इस कार्ड के द्वारा आपको मूवी टिकट पर 25% का डिस्काउंट भी दिया जाता है।
- एक्सीलरेटेड रिकॉर्ड पॉइंट YESCART के द्वारा ट्रांजैक्शन पर मिलता है।
- ₹200 के ट्रांजैक्शन पर 6 रीवार्ड प्वाइंट मिलेंगे।
- पहले तीन ट्रांजैक्शन पर 5 गुना रीवार्ड प्वाइंट मिलेंगे। यदि Biller YES PayNow से रजिस्टर्ड है।
- रीवार्ड प्वाइंट रिडीम के लिए आप reward point से फ्लाइट, होटल, और मूवी टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
- आपको डोमेस्टिक एयरपोर्ट और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर lounge access दिया जाता है।
- इंडिया में कुछ गोल्फ कोर्स में आपको fee waiver दिया जाता है और एक गोल्फ lesson हर कैलेंडर महीने में दिया जाता है।
- इस कार्ड का ब्याज दर 3.50 % हर महीने का है।
- इस क्रेडिट कार्ड में 2.5 लाख का एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस किया जाता है।
- गाड़ी में पेट्रोल/ डीजल भरवाने पर एक परसेंट का छूट मिलती है।
- प्रीमिया क्रेडिट कार्ड पर आपको lifestyle सुविधा travel, dining, shopping और wellness पर कुछ शहरों में दी जाती है।
- YES Premia Credit Card में आपको NFC Technology के द्वारा contactless ट्रांसक्शन की सुविधा मिलती है।
- इस कार्ड को 3D password के द्वारा सुरक्षित बनाया गया है।
- इसके अलावा कार्ड में instant EMI दी जाती है।
Yes Premia Credit Card Eligibility
यस प्रीमिया क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको निचे दी गयी योग्यता पूरी करनी होगी।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बिच में होनी चाहिए।
- आवेदक नौकरी करने वाला या सेल्फ एम्प्लॉयड होना चाहिए।
- Applicant की कम से कम आय 1.2 लाख हर महीने की या इनकम टैक्स रिटर्न 14.4 लाख या उससे ऊपर का होना चाहिए।
- Yes Bank Premia क्रेडिट कार्ड 200000 रूपए या उससे ऊपर के फिक्स्ड डिपाजिट पर भी दिया जाता है।
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Yes Premia Credit Card in Hindi और Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत हो सके।
Read also:
ICICI Rubyx Credit Card Benefits in Hindi | ICICI Rubyx Credit Card
HDFC Easy EMI Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी इजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड के लाभ
Bihar Student Credit Card Scheme Details in Hindi | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम
SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi | एस बी आई शौर्य क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे