Abhyudaya Bank Credit Card
Abhyudaya Bank Credit Card: दोस्तों आज हम आपको Abhyudaya co-operative बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से सभी जानकारी देने वाले है। इस जानकारी के द्वारा आप बड़ी आसानी से इस बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेकर इसके benefits को उठा पाएंगे। Abhyudaya bank की स्थापना 1967 को हुई। इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
Abhyudaya Bank Credit Card Benefits
Abhyudaya बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेने पर आपको निचे दिए गए benefits देखने को मिलेंगे।
- इस बैंक के क्रेडिट कार्ड में कम ब्याज दर का भुगतान करना होगा।
- क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर आपको discount मिलेगा।
- Ahyudaya बैंक के क्रेडिट कार्ड से गाडी में फ्यूल भरवाने पर 1 % का डिस्काउंट दिया जाता है।
- क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदने पर समय समय पर ऑफर और कैशबैक मिलता है।
- Abhyudaya Bank क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर EMI का option दिया जाता है।
Abhyudaya Bank Customer Care Number
आप Abhyudaya bank के क्रेडिट कार्ड से जुडी हुई किसी भी जानकारी के लिए आप बैंक के टोल फ्री customer care number 1800223131 पर कॉल कर सकते है। इसके अलावा आप अपनी बात को loans@abhyudayabank.net पर मेल कर करके भी पहुँचा सकते है।
What is minimum balance in Abhyudaya bank ?
Minimum balance in Abhyudaya bank is 500 rupees.
Is Abhyudaya a government bank ?
No Abhyudaya is not a government bank its cooperative bank.
How safe is Abhyudaya bank?
Abhyudaya bank is safe bank its giving its service to customer since 1967.
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Abhyudaya Bank Credit Card, Abhyudaya Bank Credit Card customer care number पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सके।
Read also:
Dhanlaxmi Bank Credit Card | धनलक्ष्मी बैंक क्रेडिट कार्ड
Health Insurance in Hindi | हेल्थ इन्शुरन्स क्या है ?
SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi 2022 | एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे
Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi 2022 | बंधन बैंक लोन फॉर लेडीज हिंदी में
Thanks for share information
You’re welcome..