Cashbean Se Loan Kaise Le in Hindi | कैशबीन से लोन कैसे ले

Spread the love
Cashbean Se Loan Kaise Le in Hindi
Cashbean Se Loan Kaise Le in Hindi

Cashbean Se Loan Kaise Le in Hindi | कैशबीन से लोन कैसे ले

Cashbean Se Loan Kaise Le in Hindi: दोस्तों आज हम आपको कैशबीन एप के द्वारा लोन कैसे लें। इसके बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी के उपयोग से आप कैशबीन लोन एप से आसानी से लोन ले पाएंगे और अपनी सभी फाइनेंसियल दिक्कत को दूर कर सकते हैं।

कैशबीन लोन एप क्या है ?

कैशबीन लोन एप्प इंडिया की कुछ सबसे बड़ी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मोबाइल based लोन उपलब्ध कराने वाली app है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी पर्सनल जरूरत की चीजें जिस प्रकार मोबाइल फोन, बिजली का बिल, पानी का बिल या कोई भी मेडिकल की सुविधा आदि के लिए लोन ले सकते हैं।

यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। यह लोन पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दिया जाता है। कैशबीन एप को अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप का साइज 10 एमबी है। इस एप्लीकेशन को अभी तक 12 लाख 91 हजार 67 लोगों ने की रेटिंग दी है। जो कि काफी अच्छी और भरोसे लायक है।

कैश बीन लोन एप के द्वारा कितना लोन लिया जा सकता है ?

कैश बीन लोन एप के द्वारा आप पंद्रह ₹1500 से लेकर ₹60000 तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन की अवधि 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की होती है।

कैशबीन एप्प इंटरेस्ट रेट

कैशबीन एप के द्वारा लोन लेने पर आपको 0.07 % प्रति दिन या फिर 25.55% प्रति साल के हिसाब से ब्याज दर लोन राशि पर देना होता है।

कैश बीन लोन प्रोसेसिंग फीस

जब भी आप कहीं से लोन लेते हैं तो आपको उस लोन को प्रोसेस करने के लिए कंपनी को कुछ प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। कैशबीन एप के द्वारा लोन लेने पर यह प्रोसेसिंग फीस ₹90 से लेकर ₹2000 तक की है। जो केवल एक बार ही ली जाती है। यह प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि पर निर्भर करती है। इस प्रोसेसिंग फीस के अलावा आवेदक को भारत सरकार के नियम के अनुसार 18% जीएसटी भी देना होता है।

आपको कैशबीन एप के द्वारा ही लोन क्यों लेना चाहिए ?

  • कैशबीन एप के द्वारा आपको बिना किसी कागजी कार्यवाही के डिजिटल ही लोन दे दिया जाता है।
  • इसके लोन के लिए किसी प्रकार की भी क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं होती।
  • आप अपने घर पर आराम से सुविधा युक्त बैठकर 24 घंटे हफ्ते के सातों दिन कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • लोन का एक बार अप्रूव होने के बाद लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • यह लोन एप्लीकेशन पूरे इंडिया में लोन की सुविधा अपने ग्राहकों को देती है।
  • क्रेडिट स्कोर के बढ़ने पर जारी किए गए लोन की राशि भी बढ़ जाती है।
  • ग्राहकों की सुविधा के लिए लोन को चुकाने के लिए आसान तरीके दिए गए हैं।

कैशबीन एप के द्वारा लोन लेने की योग्यता

  • कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से 56 वर्ष के बीच में है लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • व्यक्ति का हर महीने कमाई का कोई source होना चाहिए।

कैशबीन एप्प के द्वारा लोन अप्लाई कैसे करें ?

  • कैशबीन एप के द्वारा लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कैशबीन एप को सर्च करना है।
  • जो भी रिजल्ट आए उस में से सबसे पहले एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद आप उस एप्लीकेशन में रजिस्टर करने के बाद अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • यह करने के बाद आप जिस लोन प्रोडक्ट को लेना चाहते है उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आपको इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरना होगा।
  • जब आप form को पूरी तरह से भरकर लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं तो आपको कंपनी के द्वारा एक कॉल किया जाएगा। यह एक वेरिफिकेशन कॉल होगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपको एसएमएस के द्वारा लोन अप्रूव होने का रिजल्ट मिलेगा।
  • लोन अप्रूव होने के बाद आपको लोन के लिए एग्रीमेंट को स्वीकारना होगा।
  • इस एग्रीमेंट को कंफर्म करने के बाद लोन की राशि को आपके बैंक अकाउंट में डाल दिया जाएगा और आपको sms से सूचित भी किया जाएगा।

कैशबीन एप लोन Customer Care

कैशबीन एप्प की कंपनी नई दिल्ली में रजिस्टर्ड है। जिसका एड्रेस इस प्रकार है।

Building RZ-2, Pole No-3, G/F, Near HDFC Bank, Kapashera, New Delhi-110037

आप कैशबीन लोन से जुड़ी किसी भी जानकारी या सवाल के लिए इस ईमेल आईडी cashbean.help@pcfinancial.in पर या फिर इन नंबर 18005728088, 0124-6036666 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

Cashbean Se Loan Kaise Le in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी Cashbean Se Loan Kaise Le in Hindi अच्छे से समझ आ गई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिन को अपनी किसी पर्सनल जरूरत के लिए लोन की आवश्यकता है।

Read more post:

Aadhar Card Se Loan Kaise Le in Hindi | आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते है

Credit Card Kaise Banaye in Hindi | क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये

Bank of India Personal Loan

Axis Bank Se Business Loan Kaise Le | एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

Leave a Comment