Credit Card Kaise Banaye in Hindi | क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये 2024

Spread the love
Credit Card Kaise Banaye in Hindi
Credit Card Kaise Banaye in Hindi

Credit Card Kaise Banaye in Hindi | क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये

Credit Card Kaise Banaye in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताने वाले है की क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये। क्रेडिट कार्ड के बारे में आपने बहुत सुना होगा की क्रेडिट कार्ड की मदद से शॉपिंग की जा सकती है। पहले लोग डेबिट कार्ड का प्रयोग ज्यादा करते थे लेकिन अभी के समय में लोग इसके साथ credit card का भी इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है। जिसके बारे में विस्तार से हमें आगे बताया है।

Credit Card Kya Hai | क्रेडिट कार्ड क्या है ?

Credit card एक कार्ड होता है। जो देखने में बिलकुल डेबिट कार्ड की तरह लगता है। डेबिट कार्ड को आप तभी प्रयोग कर सकते है। जब आपके account में पैसे हो। लेकिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग तब भी किया जा सकता है। जब आपके अकाउंट में पैसे न हो। सरल शब्दो में कहे तो यह एक loan की तरह काम करता है। जो बैंक आपकी जॉब, आपकी सैलरी और आपके account statement को देखकर देता है। आपके क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है।

यह लिमिट बैंक के द्वारा decide की जाती है। आप उस लिमिट तक हर महीने पैसे खर्च कर सकते है। जब महीना पूरा हो जाये तो आपको वह पैसे दोबारा बैंक को लौटाने पड़ते है। यदि आप निश्चित समय तक पैसे समय से बैंक को चूका देते है तो आपको कोई ब्याज़ नहीं देना पड़ता। लेकिन एक निर्धारित समय के बाद आपको बहुत ज्यादा ब्याज़ उन पैसों के अतिरिक्त भरना पड़ता है। इसलिए हमेशा credit card के पैसों को सोच समझकर ही खर्च करना चाहिए।

Credit Card Benefit in Hindi | क्रेडिट कार्ड के लाभ

क्रेडिट कार्ड के यूज़ करने पर आपको नीचे दिए गए लाभ होते है। जिसके कारण ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है।

  • जरुरत पड़ने पर आप आसानी से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड से shopping करने पर आपको कुछ डिस्काउंट दिया जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड के प्रयोग करने पर बहुत सी कम्पनियाँ offers और cashback का ऑप्शन ग्राहकों को देती है।
  • Credit card के प्रयोग से यदि आप कोई भी घर का सामान जिस तरह tv, ac, आदि खरीदते है तो आप उसकी payment EMI में कर सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड के बिल को समय से भरने पर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता जाता है। जिससे बैंक आपकी शॉपिंग करने की क्रेडिट लिमिट को बढ़ा देते है।

Credit Card Demerits in Hindi | क्रेडिट कार्ड के नुकसान

क्रेडिट कार्ड प्रयोग करने के कुछ नुक्सान भी है। जो नीचे विस्तार से दिए गए है।

  • क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए व्यक्ति की सैलरी कम से कम 20,000 रूपए हर महीने होनी चाहिए। लेकिन कुछ बैंक इससे कम में भी क्रेडिट कार्ड दे देते है।
  • यदि आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरते तो आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है।
  • क्रेडिट कार्ड से बिल भरने पर आपको कभी कभी अंदाजा नहीं रहता और आप ज्यादा शॉपिंग कर सकते है।
  • जो लोग क्रेडिट कार्ड का ज्यादा प्रयोग करते है उनको इसकी लत लग सकती है।

Credit Card Kaise Banaye | क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको जिस बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है उस बैंक से संपर्क करना चाहिए।

  • आप क्रेडिट कार्ड के लिए सीधे बैंक में जाकर या online माध्यम से अप्लाई कर सकते है।
  • आपको क्रेडिट कार्ड के लिए पैन कार्ड, आधारकार्ड, एड्रेस प्रूफ, फोटो और सैलरी स्लिप देनी होती है।
  • क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको online या offline में एक फॉर्म भरना पड़ता है। जिसमें सारी डिटेल भरनी पड़ती है।
  • ऑनलाइन सभी जानकारी भरकर form submit करने पर आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा।
  • आपको अपने document बैंक में भी जमा कराने होंगे और sign करना होगा।
  • इसके 20 से 25 दिन के अंदर आपको अपने घर के पते पर credit card आ जायेगा।
Credit Card Kaise Banaye in Hindi

FAQs

क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?

क्रेडिट कार्ड कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आय 20000 या उससे अधिक हो ले सकता है।

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या करे?

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप अपने बैंक में सीधे जाकर संपर्क कर सकते है या फिर आप online net banking के द्वारा भी credit card के लिए अप्लाई कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कम से कम 20000 रूपए होनी चाहिए।

Final Words:

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दिया गया आर्टिकल Credit Card Kaise Banaye in Hindi पसंद आया होगा। आप इस लेख को उन लोगो के साथ शेयर कर सकते है। जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और वह क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है।

Read more post:

PM Mudra Loan in Hindi | पीएम मुद्रा लोन हिंदी में

Kreditbee Loan Kaise Le | क्रेडिटबी लोन कैसे ले

Axis Bank Se Business Loan Kaise Le | एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

SBI Business Loan in Hindi | एस बी आई बिज़नेस लोन हिंदी में

HDFC Business Loan in Hindi | एचडीएफसी बिज़नेस लोन इन हिंदी

5/5 - (15 votes)

6 thoughts on “Credit Card Kaise Banaye in Hindi | क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये 2024”

  1. Credit Card के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी। Thank You….

    Reply

Leave a Comment