
SBI Business Loan in Hindi | एस बी आई बिज़नेस लोन हिंदी में
SBI Business Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको एसबीआई बैंक के द्वारा आसानी से बिजनेस लोन कैसे लें इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। इसके उपयोग से आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो व्यक्ति स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते है या फिर पहले से चल रहे बिजनेस को चलाने या आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते है। वह एसबीआई बैंक के बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
SBI Business Loan Features in Hindi
एसबीआई बैंक की के बिजनेस लोन की विशेषताएं नीचे दी गई है।
- एसबीआई बैंक अपने बिजनेस लोन में ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करता है।
- एसबीआई बैंक बिजनेस लोन के लिए कम से कम ₹10,00,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा ₹25,00,000 तक की रकम प्रदान करता है।
- बिजनेस लोन को चुकाने की अवधि 5 साल की है।
- एसबीआई बैंक के बिजनेस लोन अप्लाई करने की प्रोसेसिंग फीस ₹7500 है।
- सिक्योरिटी के रूप में जमा प्रतिभूति पर 40 % का कम से कम कोलैटरल दिया जाता है।
SBI Business Loan Eligibility in Hindi
एसबीआई बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए कुछ योग्यता का विवरण दिया गया है। जो इस प्रकार है।
1. बिज़नेस लोन को अप्लाई करने वाला व्यक्ति मिनिमम 5 साल से उसी इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव रखता हो।
2. आवेदक का किसी भी बैंक में कम से कम 2 साल से current account होना चाहिए।
3. व्यक्ति के पास बिज़नेस के लिए खुद की जगह होनी चाहिए या फिर किराये पर ली गयी जगह के contract में minimum 3 वर्ष का समय शेष होना चाहिए।
4. एक साल के बैंक अकाउंट में average 1 लाख का बैलेंस होना चाहिए।
एसबीआई बैंक के द्वारा व्यक्ति के द्वारा अप्लाई किये गए लोन की राशि और बिज़नेस के प्रकार के आधार पर loan देने का मूल्यांकन किया जायेगा। लोन के राशि की गणना current account में 1 year में average monthly राशि के 10 गुणा तक भी दी जा सकती है।
SBI Business Loan Interest Rate in Hindi
एसबीआई बैंक के बिज़नेस लोन की ब्याज़ दर सालाना 11.20% है।
SBI Business Loan Documents in Hindi
एसबीआई बैंक के द्वारा बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए कागजात की जरुरत पड़ेगी।
- आइडेंटिटी प्रूफ में आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /वोटर कार्ड /पासपोर्ट /पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ में वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट /आधार कार्ड /पैन कार्ड
- current account का 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- टैक्स रिटर्न डिटेल्स
Final Words:
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे ऊपर दी गई एसबीआई बैंक बिजनेस लोन इन हिंदी जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी। आप इस जानकारी को उन लोगों के साथ share कर सकते है जो बिजनेस करने के लिए एसबीआई बैंक से loan लेना चाहते हैं। लेकिन उन्हें लोन लेने के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है।
Read more post:
HDFC Business Loan in Hindi | एचडीएफसी बिज़नेस लोन इन हिंदी
PM Mudra Loan in Hindi 2022 | पीएम मुद्रा लोन हिंदी में
Vidya Lakshmi Education Loan in Hindi | विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन हिंदी में
Axis Bank Education Loan in Hindi | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन हिंदी में