Kreditbee Loan Kaise Le 2024 | क्रेडिटबी लोन कैसे ले

Spread the love
Kreditbee Loan Kaise Le
Kreditbee Loan Kaise Le

Kreditbee Loan Kaise Le

Kreditbee Loan Kaise Le: दोस्तों आज हम आपको क्रेडिटबी app से तुरंत लोन कैसे लें इसके बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी का उपयोग करके आप बड़ी आसानी से क्रेडिटबी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप के द्वारा ऑनलाइन लोन आवेदन करके लोन को प्राप्त कर सकते हैं। क्रेडिटबी एप्लीकेशन को एक करोड़ से ज्यादा भारतीय यूजर अभी यूज कर रहे हैं। इसमें ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन दिया जाता है। एक बार आपका लोन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि को आपके बैंक अकाउंट में कुछ ही मिनटों में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Kreditbee Loan Features in Hindi

  • क्रेडिटबी के द्वारा आप पर्सनल लोन सैलेरी लोन आप बहुत ही कम डॉक्यूमेंट और ट्रांजैक्शन फीस के साथ ले सकते हैं।
  • क्रेडिटबी में इंटरेस्ट रेट 0% से 29.95% सालाना होता है।
  • Kreditbee द्वारा दिए जाने वाले लोन की अवधि 62 दिन से लेकर 15 महीने तक की है।

क्रेडिटबी से लोन क्यों लेना चाहिए ?

  • यदि आपको तुरंत लोन की आवश्यकता है तो क्रेडिट बी के द्वारा आप इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसको 15 मिनट के अंदर अप्रूव कर के आपके बैंक में डायरेक्ट ट्रांसफर भी कर दिया जाता है।
  • यदि आपको शॉपिंग के लिए कोई लोन चाहिए तो उसके लिए भी आप ईएमआई लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यह लोन app आरबीआई के द्वारा मान्यता प्राप्त होने के कारण ग्राहकों के लिए लोन लेने के लिए एक पारदर्शी तरीका है।
  • इसमें लोन का इंटरेस्ट रेट ग्राहक की जरूरत के अनुसार और loan राशि पर निर्भर करता है।

Kreditbee Loan Details in Hindi | क्रेडिटबी लोन के प्रकार

क्रेडिटबी में तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं।

1. Kreditbee Flexi Personal Loan

इसमें कम कीमत का लोन दिया जाता है। जिसकी राशि ₹1000 से लेकर ₹10000 तक होती है और यह लोन 62 दिनों से लेकर 6 महीना तक के लिए दिया जाता है। इसमें केवल पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है।

2. क्रेडिटबी पर्सनल लोन सैलरीड व्यक्ति के लिए

इसके द्वारा जॉब करने वाले पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिससे उनको ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन 3 महीने से लेकर 15 महीने तक के लिए दिया जाता है। इस लोन को लेने के लिए भी पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और सैलरी प्रूफ की जरूरत होती है।

3. Kreditbee ऑनलाइन परचेज लोन

क्रेडिटबी का यह लोन प्रकार कोई भी ऑनलाइन खरीदी और बाद में ईएमआई के द्वारा उसकी पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है। इस लोन में क्रेडिट बी के द्वारा ई वाउचर दिए जाते हैं। जिसका प्रयोग क्रेडिट बी के पार्टनर जैसे Amazon, Flipkart, Myntra, Nykaa और Make my trip आदि कंपनियों से ऑनलाइन purchase करने के काम आते हैं।

Kreditbee Loan Eligibility | क्रेडिटबी लोन को लेने की योग्यता

  • कोई भी भारतीय नागरिक क्रेडिटबी लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है।
  • व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
  • व्यक्ति की महीने की कमाई का कोई साधन होना चाहिए।

Kreditbee Loan Apply Online | क्रेडिटबी से लोन अप्लाई कैसे करें

Kreditbee Loan Apply Online
Kreditbee Loan Apply Online

Kreditbee लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में क्रेडिटबी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद इसमें आपको अपनी सभी बेसिक जानकारी भरकर अपना अकाउंट बनाना होगा।

इसमें आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने है। जिसमें आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड शामिल है। यह सब करने के बाद आपको एक निश्चित राशि का लोन आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा या फिर यह वाउचर के माध्यम से दिया जाएगा।

क्रेडिटबी लोन फीस एंड चार्जेस

क्रेडिटबी के द्वारा लोन लेने के लिए आपको बहुत ही छोटी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।

जो भी low risk कस्टमर हैं। उन को 0 -3% लोन राशि का चार्ज किया जाता है।

जबकि high risk कस्टमर के लिए 2.5 % से 7 % लोन राशि का चार्ज किया जाता है।

इसके अलावा loan charges लोन राशि, पेमेंट का अवधि, व्यक्ति के लोन चुकाने की योग्यता और क्रेडिटवर्थनेस पर निर्भर करती है। इसमें पेनल्टी भी लगाई जाती है। यदि कोई कस्टमर तय समय सीमा के अंदर पेमेंट नहीं करता।

Kreditbee Loan Customer Care Number

Kreditbee Loan से जुडी हुई किसी भी अन्य जानकारी को जानने के लिए आप क्रेडिटबी के customer care नंबर पर भी फ़ोन कर सकते है। Kreditbee का कस्टमर केयर नंबर 08044292200 है। इसके अलावा आप ईमेल के माध्यम से भी जानकारी ले सकते है। क्रेडिटबी का email id help@kreditbee.in है।

Kreditbee Loan Kaise Le

FAQs

क्रेडिटबी से कितना लोन मिल सकता है?

क्रेडिटबी से ₹200000 तक का लोन मिल सकता है।

क्रेडिटबी एप से लोन कैसे लिया जाता है?

क्रेडिटबी एप से लोन लेने के लिए आपको क्रेडिटबी एप डाउनलोड करके इसमें अपनी सारी डिटेल भरनी होती है।

क्रेडिटबी को मनी ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है?

क्रेडिटबी को मनी ट्रांसफर करने में केवल 15 मिनट का समय लगता है।

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई Kreditbee Se Loan Kaise Le, Kreditbee Loan Details in Hindi जानकारी अच्छी लगी होगी। आप इस जानकारी को उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। जो किसी भी प्रकार की financial दिक्कत का सामना कर रहे हो और उन्हें तुरंत लोन की आवश्यकता हो। आप इस पोस्ट के बारे में अपनी राय कमेंट करके भी हमें दे सकते हैं।

Read more post:

Vidya Lakshmi Education Loan in Hindi | विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन हिंदी में

Axis Bank Se Business Loan Kaise Le | एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

SBI Business Loan in Hindi | एस बी आई बिज़नेस लोन हिंदी में

HDFC Business Loan in Hindi | एचडीएफसी बिज़नेस लोन इन हिंदी

PM Mudra Loan in Hindi | पीएम मुद्रा लोन हिंदी में

Leave a Comment