Overdraft Loan SBI
Overdraft Loan SBI: दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में ओवरड्राफ्ट लोन एसबीआई के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। इस जानकारी के द्वारा आपके मन में जो भी एसबीआई के ओवरड्राफ्ट लोन से संबंधित जो भी सवाल है वह सभी दूर हो जाएंगे।
Overdraft Loan in Hindi | ओवरड्राफ्ट लोन क्या है ?
सबसे पहले हम आपको यह बता दे की ओवरड्राफ्ट लोन होता क्या है। overdraft loan एक प्रकार का लोन है। जो bank या financial institution के द्वारा ग्राहक को दिया जाता है। यह लोन व्यक्ति के अकाउंट में डिपॉजिट राशि और fixed deposit राशि के ऊपर दिया जाता है। जिसे ग्राहक को एक निश्चित समय सीमा के अंदर चुकाना होता है। इस ओवरड्राफ्ट लोन के बदले में बैंक ग्राहक से एक निर्धारित ब्याज लेते हैं।
Overdraft Loan SBI Features
SBI Bank अपने ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट लोन की सुविधा प्रदान करता है जिसकी विशेषताएं इस प्रकार हैं।
- एसबीआई बैंक ईटीडीआर और टीडीआर जमा पर 75 % का लोन ओवरड्राफ्ट के रूप में देता है।
- जबकि ईएसटीडीआर और एसटीडीआर जमा मूल्य का 90 % तक लोन बैंक प्रदान करता है।
- overdraft loan में ग्राहक को कम से कम 25000 से लेकर ₹50000000 तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
- एसबीआई बैंक ओवरड्राफ्ट लोन कोड लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है जिसे आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा खोल सकते हैं।
- ओवरड्राफ्ट लोन ईटीडीआर और टीडीआर में लोन 3 वर्ष के लिए दिया जाता है
- ओवरड्राफ्ट लोन ईएसटीडीआर और एसटीडीआर में 5 वर्ष या मेच्योरिटी पीरियड तक के लिए दिया जाता है।
- SBI Overdraft Loan Interest Rate 1% है।
SBI Overdraft Loan Benefit
- यह लोन साधारण लोन से अलग होता है। इसमें आप जब तक ओवरड्राफ्ट लोन को अपने पास रखते हैं तब तक के लिए ही आपको ब्याज देना होता है।
- यदि आप एक निश्चित सीमा से पहले ही ओवरड्राफ्ट राशि को चुका देते हैं तो आपको कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं होती।
- यह साधारण लोन से सस्ता पड़ता है।
- आप अपने नेट बैंकिंग खाते में ऑनलाइन अप्लाई करके ओवरड्राफ्ट लोन को घर बैठे ले सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपने एसबीआई के नेट बैंकिंग खाते में साइन इन करना होगा इसके बाद आपको यह फिक्स डिपॉजिट में जाना है जिसमें आपको ओवरड्राफ्ट अगेंस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट नजर आएगा उस पर आपको क्लिक करना है आपको अपने फिक्स डिपॉजिट के बारे में डिटेल भरकर आगे बढ़ना है जिससे आपका ओवरड्राफ्ट खाता खुल जाएगा।
SBI Overdraft Loan Eligibility
यदि आप एसबीआई बैंक के द्वारा ओवरड्राफ्ट लोन की सुविधा लेना चाहते हैं तो आपके बैंक में एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए। आपका बैंक में कम से कम बैंक के पास 6 महीने की अवधि का fixed deposit होना चाहिए।
Final words:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी Overdraft Loan SBI पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिसका एसबीआई बैंक में खाता हो और वह overdraft loan की सुविधा लेना चाहते हैं।
Read more:
PSB Loans in 59 Minutes in Hindi- Eligibility, Full Form
Difference Between Credit Card And Debit Card in Hindi | क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर