Pan Card Se Loan Kaise Le in Hindi 2024 | पैन कार्ड से लोन कैसे ले

Spread the love
Pan Card Se Loan Kaise Le in Hindi
Pan Card Se Loan Kaise Le in Hindi

Pan Card Se Loan Kaise Le in Hindi

Pan Card Se Loan Kaise Le in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस article में यह बताने वाले हैं कि आप केवल पैन कार्ड की मदद से कैसे लोन ले सकते हैं। पैसों की जरूरत आज के समय में हर किसी व्यक्ति को रहती है। वह चाहे कोई बिल भरने की हो या कोई अन्य अपने पर्सनल खर्चे के लिए। हर कोई व्यक्ति लोन लेने के लिए जुगाड़ में रहता है।

जब से कोरोनावायरस आया है तब से बहुत लोगों के रोजगार छीन गए और वह बेरोजगार हो गए। इससे वह अपने खर्चे को निकालने के लिए किसी लोन की उम्मीद में रहते हैं। जब उन्हें किसी जानने वाले व्यक्ति से कोई भी पैसों की सहायता नहीं मिलती। ऐसे में हम आपको एक बहुत ही शानदार ऐप के बारे में बताएंगे। जिसकी मदद से आप केवल पैन कार्ड से लोन ले पाएंगे।

पैन कार्ड से लोन कैसे ले

पैन कार्ड से लोन कैसे ले
  • पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपको Lazypay ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। यह एप्लीकेशन काफी पुराना और भरोसेमंद है। यह 2014 से ही अपने सभी सर्विसेज लोगों को उपलब्ध करा रहा है। इस एप्लीकेशन को PayU Finance (India) Private Limited के द्वारा संचालित किया गया है। जिसके अभी तक 50,00,000 से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
  • इसको डाउनलोड करने के लिए केवल आपके फोन में 23 MB मेमोरी होनी चाहिए। इस ऐप को 137,154 लोगों ने 4.4 की रेटिंग दी है। आप इस application पर जैसे ही रजिस्टर्ड करके अपनी डिटेल भरते हैं तो यह आपको फ्री में क्रेडिट स्कोर बता देगा।
  • जिसकी मदद से आपको ₹3000 से लेकर ₹1,00,000 तक का लोन आसानी से मिल जाएगा। यदि आप 15 दिन के अंदर कोई भी सामान खरीद कर इस एप्लीकेशन की मदद से चुका देते हैं तो आपको कोई भी Interest नहीं लगता।
  • यदि आपने ₹3000 से ज्यादा की कोई शॉपिंग Lazypay से की है तो आप उसके लिए पेमेंट को EMI के द्वारा चूका सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप वह सभी फायदा उठा सकते हैं। जो आप एक क्रेडिट कार्ड की सहायता से उठाते हैं।
  • इस ऐप के क्रेडिट का आप वहां पर भी उपयोग कर सकते हैं। जिस दुकान में UPI की सुविधा हो। आपको केवल यूपीआई के क्यूआर कोड को स्कैन करना है और अपने लेज़ीपे ऐप के क्रेडिट के द्वारा पे करना है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत से कूपन भी ले सकते हैं।
  • जिस प्रकार आपको इसके द्वारा Swiggy coupon, Zomato coupon, Tata Sky Coupon, मेडलाइफ कूपन Abhibus कूपन और बहुत से ऑफर और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन की मदद से फ्री में क्रेडिट स्कोर को जान सकते हैं। जिसके लिए सामान्यतः 1200 रुपए दूसरी जगह चार्ज किया जाता है।
  • यह बिना किसी को लेटरल के इंस्टेंट लोन उपलब्ध करवाती है। इसका इन पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट 15 % से 32 % सालाना है। इसकी EMI अवधि 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की है। आप इस की मदद से होम रिनोवेशन, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना या फिर अपना मेडिकल बिल भरने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। लोन को प्रोसेस करने की प्रोसेसिंग फीस केवल ₹200 है।
Pan Card Se Loan Kaise Le in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी Pan Card Se Loan Kaise Le in Hindi पसंद आई होगी। हमने यहां पर एक एप्लीकेशन की मदद से पर्सनल लोन की जरूरत को दूर करने के बारे में बताया है। आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जिनको पर्सनल लोन की जरूरत है। जिससे वह भी आसानी से लोन ले सके।

Read more post:

Cashbean Se Loan Kaise Le in Hindi | कैशबीन से लोन कैसे ले

Aadhar Card Se Loan Kaise Le in Hindi | आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते है

What is Home Loan Insurance?

I Need 20000 Rupees Loan Urgently

Leave a Comment