Manappuram Gold Loan in Hindi | मणप्पुरम गोल्ड लोन हिंदी में

Spread the love
Manappuram Gold Loan in Hindi
Manappuram Gold Loan in Hindi

Manappuram Gold Loan in Hindi

Manappuram Gold Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको मणप्पुरम गोल्ड लोन के बारे में detail से हिंदी में जानकारी देंगे। मणप्पुरम एक फाइनेंस कंपनी है। जिसकी स्थापना 1949 को हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय अभी त्रिचूर केरला में स्थित है। बी.पी नंदकुमार इस कंपनी के एमडी और सीईओ है। यह कंपनी गोल्ड लोन देने के साथ-साथ फॉरेक्स, मनी ट्रांसफर और व्हीकल लोन भी उपलब्ध करवाती है। मणप्पुरम गोल्ड की पूरे देश में अभी 4190  ज्यादा ब्रांच है।

मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी अलग-अलग स्कीम के तहत अपने ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराता है। मणप्पुरम गोल्ड कंपनी भारत सरकार की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कंपनी है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास सोने के आभूषण है वह उस सोने को मणप्पुरम गोल्ड में गिरवी रखकर गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

  • मणप्पुरम गोल्ड लोन अप्लाई करने की processing fees 10 रूपए है। जो सेटलमेंट के समय ग्राहक से ली जाती है।
  • मणप्पुरम गोल्ड लोन की अवधि 90 दिन से लेकर 365 दिन तक है।
  • कंपनी के द्वारा गोल्ड लोन आवेदक को ₹5000 से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाता है।
  • लोन राशि पर ब्याज दर केरल राज्य और दूसरे राज्य में अलग-अलग है।
  • मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी अलग-अलग स्कीम के तहत 12 % से लेकर 31.57% तक लोन राशि पर ब्याज लेता है।

Manappuram GL-DS Gold Loan Scheme in Hindi

यह गोल्ड लोन 90 दिनों के लिए दिया जाता है। जिसमें ₹5000 से लेकर ₹50000 तक का लोन दिया जाता है। यदि कोई महिला आवेदक इस लोन के लिए अप्लाई करती है तो उसके लिए ₹100000 तक का लोन देने का प्रावधान है। लोन राशि पर सालाना 22.03 % के हिसाब से ब्याज लिया जाता है।

Manappuram GL-SY Gold Loan Scheme in Hindi

यह लोन भी 90 दिनों के लिए मिलता हैउपलब्ध करवाया जाता है। इसमें ₹100000 तक का लोन दिया जाता है। इस लोन की ब्याज दर सालाना 24.30 % है। यदि कोई व्यक्ति इस लोन को केवल 30 दिन के अंदर चूका देता है तो उसके लिए 18.50 % की दर से ब्याज लिया जाता है। यदि कोई आवेदक इस लोन को 31 दिन से लेकर 60 दिनों के अंदर चुकाता है तो उसके लिए 25% की दर से ब्याज लिया जाता है। इसके अलावा यदि कोई ग्राहक इस लोन को 61 दिन से लेकर 90 दिन के अंदर चुकाता है तो उससे 28 % के हिसाब से ब्याज लिया जाता है।

Manappuram Privilege Gold Loan Scheme in Hindi (GL-PL)

यह लोन भी 90 दिनों के लिए है। सभी प्रिविलेज लोन स्कीम में लोन राशि व्यक्ति की रिस्क लिमिट के हिसाब से दिया जाता है। जिस पर सालाना 26.21% के हिसाब से लोन देते हैं।

Manappuram gold loan scheme
Manappuram gold loan scheme

Express Gold Loan Plus (GL-XG+) Scheme in Hindi

एक्सप्रेस गोल्ड लोन स्कीम के तहत 180 दिन के लिए लोन दिया जाता है। जिस पर सालाना 29.94 % का ब्याज़ दर है।

Super Loan Plus (GL-SG+) Scheme in Hindi

यह लोन 270 दिनों की अवधि के लिए दिया जाता है। जिस पर सालाना 30.32 % के हिसाब से ब्याज मणप्पुरम गोल्ड के द्वारा लिया जाता है।

Manappuram gold loan scheme
Manappuram gold loan scheme

Samadhan Plus (GL-SA+) Scheme in Hindi

यह लोन 365 दिनों के लिए मिलता है। जिस पर सालाना 31.57 % का ब्याज़ दर है।  

Swarna Shakthi (GL-SX) Scheme in Hindi

इस लोन की अवधि 90 दिनों के लिए है। इस लोन के लिए तमिलनाडु,अंडमान निकोबार और पांडिचेरी में ब्याज की दर सालाना 27.78 % है। जबकि कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात, गोवा और दिल्ली राज्य के लिए सालाना ब्याज दर 28.04 % है।

Business Loan (GL BL) Scheme in Hindi

बिजनेस के लिए लोन 90 दिन के लिए के लिए दिया जाता है। बिजनेस के लिए कम से कम 50 लाख रूपए का लोन दिया जाता है। जिस पर सालाना 24.48 % के हिसाब से ब्याज बनता है।  

Manappuram gold loan scheme in Hindi
Manappuram gold loan scheme in Hindi
Manappuram Gold Loan in Hindi

Final Words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर बताया गया आर्टिकल Manappuram Gold Loan in Hindi जानकारी से भरा हुआ लगा होगा। आप इस article के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में दे सकते है।

Read more:

Muthoot Finance Gold Loan in Hindi | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन हिंदी में

SBI Gold Loan Scheme in Hindi | SBI Gold Loan in Hindi

Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi | बंधन बैंक लोन फॉर लेडीज हिंदी में

Bank of Baroda Personal Loan in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन हिंदी में

Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le | फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले

Leave a Comment