Bank of Baroda Personal Loan in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन हिंदी में

Spread the love
Bank of Baroda Personal Loan in Hindi

Bank of Baroda Personal Loan in Hindi

Bank of Baroda Personal Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी देने वाले है। जिससे आपको इस बैंक के पर्सनल loan scheme के बारे में अच्छे से पता चल जाये। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के personal loan को आप ले सकते है। यदि आपके किसी भाई बहन की शादी है, उच्च शिक्षा के लिए, घर की मरम्मत करवानी है या फिर किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में आप Bank of Baroda के personal लोन को ले सकते है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने पर्सनल लोन ग्राहकों को किफ़ायती दरों पर और कम से कम डॉक्यूमेंटेशन के साथ personal loan उपलब्ध करवाता है। आपको क्रेडिट कार्ड यूज़ करने की जगह पर्सनल लोन लेने को वरीयता देनी चाहिए। क्रेडिट कार्ड के पैसे को आपको एक निश्चित समय में जल्दी से भुगतान करना होता है और जिसका interest rate भी ज़्यादा होता है।

  • यदि आप Bank of Baroda के पर्सनल लोन का चुनाव करते है तो आप इसको कम ब्याज़ दर के साथ एक लम्बे समय में भुगतान करने का option रहता है।
  • Bank of Baroda शहरों में 1 लाख से 10 लाख का लोन और गांव, क़स्बे में 50000 से 5 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाता है।
  • पर्सनल लोन का processing चार्ज लोन राशि का 2 % है। जो कम से कम 1000 रूपए से लेकर 10000 रूपए तक हो सकता है।
  • लोन को चुकाने की अवधि सरकारी कर्मचारियों के लिए 60 महीने है। जबकि अन्य के लिए 48 महीने है।

Bank of Baroda Personal Loan Eligibility in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन योग्यता

  • पर्सनल लोन को apply करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष और salaried employees के लिए 60 वर्ष है। जबकि non salaried व्यक्ति के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष है।
  • कोई भी व्यक्ति जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार, public undertaking, पब्लिक लिमिटेड, MNC या फिर Education इंस्टिट्यूट में कम से कम 1 साल से लगातार काम कर रहा हो।
  • किसी भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, प्रोपेरेटरशिप या फिर पार्टनरशिप संस्था में पिछले 1 साल से कम कर रहा हो।
  • कोई भी इन्शुरन्स एजेंट जो पिछले 2 साल से insurance का काम कर रहा हो वह भी लोन के लिए apply कर सकता है।
  • इसके अलावा कोई भी सेल्फ एम्प्लॉयड प्रोफेशनल जैसे आर्किटेक्ट, इंजीनियर, डॉक्टर, इंटीरियर डिज़ाइनर और कंपनी सेक्रेटरी जो एक साल से अपनी सर्विस दे रहा हो। पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • कोई बिजनेसमैन जिसका खुद का 1 साल पुराना stable बिज़नेस हो पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है।

Bank of Baroda Personal Loan Documents in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स

आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी।

  • पूरी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म 3 पासपोर्ट साइज फोटो सहित। इसके अलावा 135 फॉर्म भी देना है।
  • पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट और अपडेटेड पासबुक के साथ
  • रेजिडेंस प्रूफ के लिए पासपोर्ट/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/बिजली पानी का बिल/अपडेटेड पासबुक/बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/रेंट अग्रीमेंट इन सब में से कोई एक लगेगा।
  • आइडेंटिटी प्रूफ के लिए वोटर कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/सरकारी कर्मचारी पहचान पत्र इन सब में से कोई एक लगेगा।
  • आइडेंटिटी सार्टिफिकेट फोटो सहित ICAI, ICWA, ICFAI द्वारा जारी किया गया।
  • सैलरी के प्रूफ के लिए पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 या टैक्स return भरा गया।
  • सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए पिछले 2 साल की बैलेंस शीट और प्रॉफिट लोस्स स्टेटमेंट।
  • पिछले 2 साल का इनकम टैक्स return
  • बिज़नेस प्रूफ के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट/सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन/गोमास्ता लाइसेंस
  • क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स चालान/TDS सर्टिफिकेट/फॉर्म 26 AS

Bank of Baroda Personal Loan Interest Rate in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट हिंदी में

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का इंटरेस्ट रेट जो भी व्यक्ति पिछले 6 महीने से Bank of Baroda का खाताधारक है। उसके लिए पर्सनल लोन पर ब्याज़ दर 10.50% है। जबकि दूसरे बैंक के ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन लेने पर 12.50% का ब्याज़ दर है।

Bank of Baroda Personal Loan Interest Rate
Bank of Baroda Personal Loan Interest Rate

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन के एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे दिए गए लिंक से एक्सेस करें।

New Application Form for Personal Loan

Bank of Baroda Personal Loan in Hindi

निष्कर्ष :

इस तरह आपने इस लेख जाना की Bank of Baroda Personal Loan in Hindi, Bank of Baroda Personal Loan Eligibility in Hindi, Bank of Baroda Personal Loan Interest Rate in Hindi और Bank of Baroda Personal Loan Documents in Hindi आप इस लेख को अपने फ्रेंड और रिलेटिव से जरूर शेयर करियेगा। इससे उनको बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने में बहुत आसानी होगी। आप अपने सवाल या सुझाव कमेंट में पूछ सकते है।

Read more:

HDFC Bank Personal Loan in Hindi | एचडीएफसी पर्सनल लोन इन हिंदी

Dena Bank Personal Loan in Hindi | देना बैंक पर्सनल लोन इन हिंदी

SBI Personal Loan in Hindi | एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले

Axis Bank Asha Home Loan in Hindi | एक्सिस बैंक आशा होम लोन इन हिंदी

HDFC Home Loan in Hindi | एचडीएफसी होम लोन की जानकारी हिंदी में

5/5 - (11 votes)

2 thoughts on “Bank of Baroda Personal Loan in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन हिंदी में”

  1. you are really a good webmaster. The website loading velocity is
    amazing. Also, The contents are masterwork. you have performed a fantastic job on this
    matter!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *