HDFC Debit Card Charges
HDFC Debit Card Charges: दोस्तों आज हम आपको HDFC Bank के डेबिट कार्ड के प्रयोग के द्वारा लगने वाले transaction charges के बारे में विस्तार से बताने वाले है। इस जानकारी के द्वारा आप देश के साथ International transaction पर लगने वाले charges के बारे में जान सकेंगे। अन्य बैंकों की तरह HDFC Bank के Debit card के प्रयोग करने पर कुछ चार्जेज बैंक के द्वारा शुल्क के रूप में ग्राहक से लिया जाता है। हर customer इस charges को जानना चाहता है। जिसके द्वारा अपने हिसाब से debit card का प्रयोग ATM में कर सके।
HDFC Debit Card Charges for International Transaction
यदि आप विदेश में HDFC Bank के Debit Card का प्रयोग करते है तो आपको International transaction करने पर 3.5 % + Taxes का भुगतान करना पड़ेगा।
HDFC Debit Card Charges for Salary Account
HDFC Debit Card Salary में minimum balance रखने की कोई बाध्यता नहीं होती। Charges 100 Rs. होता है account maintain करने के लिए Rs. 75 Charges सीनियर सिटीजन के लिए होता है।
HDFC Debit Card Charges Per Year
- HDFC Platinum & Gold Debit Card Charges 750 Rs. + Taxes सालाना है।
- HDFC Debit Card Renewal Fee Free है।
- HDFC Titanium Debit Card Charges Free है।
- HDFC Women Debit Card Annual Fee Free है।
HDFC Debit Card Charges for Current Account
HDFC Bank के Current Account के लिए कम से कम 10000 Rs. की लिमिट है। इसके अलावा current account में non maintenance charge 1500 Rs. है।
HDFC Debit Card Charges for Senior Citizens
HDFC Debit Card Charge Senior Citizen के लिए निचे दिए गए है।
Rupay Premium Debit Card Issuance Fee 150 Rs. है और इतनी ही इसकी सालाना फीस है। Easy Shop Women’s Advantage और Easy Shop Internatioal Card की Issuance Fees 150 Rs. है। इनकी सालाना Renewal Fee 150 Rs. है।
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी HDFC Debit Card Charges पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने उन सभी मित्रों के साथ शेयर कर सकते है। जो HDFC bank के customer हो।
Read also:
Bank of Baroda Personal Loan in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन हिंदी में
HDFC Bank Personal Loan in Hindi | एचडीएफसी पर्सनल लोन इन हिंदी
Dena Bank Personal Loan in Hindi | देना बैंक पर्सनल लोन इन हिंदी