HDFC Bank Personal Loan in Hindi | एचडीएफसी पर्सनल लोन इन हिंदी

Spread the love
HDFC Bank Personal Loan in Hindi
HDFC Bank Personal Loan in Hindi

HDFC Bank Personal Loan in Hindi

HDFC Bank Personal Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको एचडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से हिंदी में जानकारी देने वाले हैं। जिसको जानकर आसानी से आप एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन अपनी पर्सनल जरूरतों के साथ कहीं घूमने जाने के trip के लिए और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी प्रदान करता है।

HDFC Bank Personal Loan Eligibility in Hindi

कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में है और जो किसी भी लिमिटेड, प्राइवेट या सरकारी संस्था में काम करता हो पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके अलावा कोई भी नागरिक जो पिछले 2 साल से job कर रहा हो और अभी जिस company में काम कर रहा हो उसमे कम से कम उसका 1 साल हुआ हो। वह भी अप्लाई कर सकता है पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आय सीमा कम से कम ₹25000 महीने की होनी चाहिए।

HDFC Bank Personal Loan Features in Hindi

HDFC personal loan features
HDFC personal loan features
  • एचडीएफसी बैंक लोन आवेदकों की योग्यता को जांचने के बाद बहुत तेजी से पर्सनल लोन देता है।
  • यदि आप एचडीएफसी बैंक के द्वारा पहले से ही approved ग्राहक हैं तो आपको पर्सनल लोन केवल 10 सेकंड के अंदर ही मिल जाता है। जबकि दूसरे un approved ग्राहकों को यह लोन 4 घंटे में मिल पाता है।
  • यदि आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं और अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करते हैं तो documents जमा करने के 1 दिन के अंदर आपको लोन मिल जाता है।
  • आप HDFC Bank के लोन के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • पर्सनल लोन लेने के साथ कुछ प्रीमियम देकर आप 8 लाख रुपए के पर्सनल एक्सीडेंट cover का लाभ उठा सकते है। इसके अलावा आप किसी भी गंभीर बीमारी के लिए ₹100000 तक का क्रिटिकल इलनेस कवर भी ले सकते है।
  • यदि आप पहले से ही एचडीएफसी बैंक के खाताधारक हैं तो आपको पर्सनल लोन में कुछ खास छूट दी जाएगी।
  • एचडीएफसी बैंक अपने पर्सनल लोन के ग्राहकों को किफायती ईएमआई की सुविधा देता है। जिससे आवेदक की जेब पर बोझ ना पड़े।

HDFC Bank Personal Loan Processing Fee in Hindi

HDFC Bank पर्सनल लोन अप्लाई करने वाले Salaried Customer से processing charge के रूप में loan amount का 2.50 % लेता है। यह processing fees किसी भी लोन के लिए ज्यादा से ज्यादा 25000 रूपए है। इसके अलावा stamp duty charge सरकार के नियम अनुसार देनी होगी।

HDFC Bank Personal Loan Interest Rate in Hindi

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों से पर्सनल लोन का 10.50% to 21.00% दर से ब्याज़ लेता है।

HDFC Bank Personal Loan Documents in Hindi

  • आईडी प्रूफ के लिए वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड इनमे से किसी एक की photocopy देनी है।
  • Address प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पासपोर्ट इनमें से कोई एक Xerox कॉपी लगेगा।
  • Latest 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट और 6 महीने की पासबुक डिटेल देनी है।
  • पिछली 2 सैलरी स्लिप या फिर अभी के डेट के साथ सैलरी सर्टिफिकेट Form 16 के साथ देना है।
HDFC Bank Personal Loan in Hindi

FAQs (Frequently Asked Questions)

एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन कैसे लें?

HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप सबसे पहले लोन लेने की योग्यता को जांच ले उसके बाद पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र और documents के साथ HDFC बैंक की किसी भी नज़दीकी शाखा में जाकर जमा कर दे।

एचडीएफसी में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

एचडीएफसी में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.50% to 21.00% सालाना है।

पर्सनल लोन कितना तक मिल सकता है ?

आपको पर्सनल लोन आपके CIBIL क्रेडिट स्कोर और आपकी आय के हिसाब से 25000 रूपए से 25 लाख रूपए तक का मिल सकता है।

पर्सनल लोन लेने में क्या क्या लगता है?

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, सैलरी स्लिप, लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट, और फॉर्म 16 लगता है।

पर्सनल लोन कौन सी बैंक देती है?

पर्सनल लोन एचडीएफसी बैंक देती है।

Final words:

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी HDFC Bank Personal Loan in Hindi जरूर अच्छी लगी होगी। आप इसके अलावा भी कुछ हमसे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब उत्तर सहित जरूर देंगे।

Read more:

Dena Bank Personal Loan in Hindi | देना बैंक पर्सनल लोन इन हिंदी

SBI Personal Loan in Hindi | एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले

Axis Bank Asha Home Loan in Hindi | एक्सिस बैंक आशा होम लोन इन हिंदी

HDFC Home Loan in Hindi | एचडीएफसी होम लोन की जानकारी हिंदी में

Bank of Baroda Home Loan in Hindi | बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इन हिंदी

 

2 thoughts on “HDFC Bank Personal Loan in Hindi | एचडीएफसी पर्सनल लोन इन हिंदी”

Leave a Comment