Bank of Baroda Home Loan in Hindi | बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इन हिंदी

Spread the love
Bank of Baroda Home Loan in Hindi
Bank of Baroda Home Loan in Hindi

Bank of Baroda Home Loan in Hindi

Bank of Baroda Home Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे। बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत सरकार का bank है। यह bank सभी सरकारी बैंकों में तीसरे नंबर पर आता है। जिसकी वजह से बहुत से लोग इस बैंक के साथ जुड़े हुए है। इस bank की स्थापना Sayajirao Gaekwad III ने 1908 में की। यह तभी से अपनी service पुरे देश में दे रहा है। Hasmukh Adhia अभी बैंक के chairman पद पर है। जबकि Sanjiv Chadha bank के CEO और MD पद पर है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के होम लोन को कोई भी व्यक्ति apply कर सकता है। जो अपना घर लेना चाहते है, flat लेना चाहते है, plot लेना चाहते है या फिर अपने पहले से बने हुए घर को ओर आगे बनाना चाहते है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बैंक लोन की ख़ासियत यह है की यह कम ब्याज़ दरों में home loan उपलब्ध करवाता है। इसके साथ यदि एक घर के दो व्यक्ति यदि मिलकर कोई होम लोन ले रहे हो तो loan का amount ज्यादा दिया जायेगा।

यह हर अपने home लोन लेने वाले ग्राहक को मुफ़्त में insurance और credit card देते है। Home Loan के साथ दिया जाने वाले insurance का यह लाभ है। इससे न केवल लोन लेने वाले व्यक्ति की सुरक्षा होती है बल्कि उसकी मृत्यु होने पर उसके परिवार को भी home loan की किस्त चुकाने से भी छुटकारा प्रदान करती है। जिससे व्यक्ति के परिवार पर कोई बोझ न पड़े। यह अपने होम लोन लेने वाले ग्राहकों को loan period के दौरान 5 बार top up loan की सुविधा भी देता है।

Bank of Baroda के home loan को चुकाने की अधिकतम अवधि 30 वर्ष है। जिसके कारण लोन लेने वाले applicant पर जल्दी लोन चुकाने का बोझ नहीं पड़ता। इससे वह अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण करते हुए आराम से लोन चूका सकता है।

लोन लेने के लिए बैंक को एक प्रतिभूति चाहिए होता है। जिसके against में bank loan देता है। सामान्य रूप से बैंक किसी भी प्लॉट या घर की रजिस्ट्री के against में होम लोन जारी करता है। लेकिन कभी कभी bank gold jewelry, company share या insurance के documents के against भी लोन दे देता है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा गाँवो और कस्बों में ज़्यादा से ज्यादा 1 crore लोन और शहरों में 5 से 10 crore लोन तक देता है। बाकि लोन की राशि व्यक्ति की कमाई पर भी निर्भर करती है। बैंक व्यक्ति को उतना ही लोन देने की इजाजत देती है जितना लेकर वह अपनी कमाई के हिसाब से आसानी से चूका सके।

Bank of Baroda Home Loan Eligibility

कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो। जिसकी उम्र 21 से 70 साल की हो और वह किसी सरकारी या प्राइवेट संस्था में या तो काम करता हो या अपना खुद का business करता हो Bank of Baroda के Home Loan के लिए apply कर सकता है। लेकिन जो व्यक्ति किसी प्रॉपर्टी के against में home लोन लेना चाहते है उनको कहीं काम करने की जरुरत नहीं है। वह registry को गिरवी रखकर भी लोन ले सकते है।

Bank of Baroda Home Loan Interest Rate

Home loan का interest rate मुख्य रूप से व्यक्ति के CIBIL bureau के स्कोर पर निर्भर करता है। सामान्य होम लोन की ब्याज़ दर नीचे दी गयी है। यह ब्याज़ दरें लागु है। जो की अभी के रेपो रेट 4.00% +Mark-Up-2.75% के according है।

प्रोडक्ट (Product)ब्याज़ दर (Interest Rate)
BARODA HOME LOAN और
BARODA HOME IMPROVEMENT LOAN के लिए
6.75%
Baroda Home Loan Advantage 75 लाख तक 6.75% – 8.35%, 75 लाख से ऊपर 7% – 8.60%
Baroda CRE Home Loan7% – 8.60%
Baroda CRE Home Loan (Advantage)75 लाख तक 7% – 8.60%, 75 लाख से ऊपर 7.5% – 9.1%
Baroda Top Up Loanअभी जो होम लोन प्रोडक्ट प्लान लिया है वह + Strategic प्रीमियम +0.60%
Bank of Baroda Home Loan Interest Rate

Bank of Baroda Home Loan Documents Required

आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन लेने के लिए निचे दिए गए documents की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए आप पहले से ही इन पेपर को तैयार कर लीजिये।

  1. सही से भरा और sign किया गया application form 3 photo के साथ
  2. आइडेंटिटी प्रूफ के लिए वोटर कार्ड /आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट में से कोई एक लेकिन जो 10 लाख से ऊपर का लोन के लिए apply कर रहा है उसके लिए pan card देना अनिवार्य है।
  3. घर के पते के प्रूफ के लिए वोटर कार्ड/आधार कार्ड /पासपोर्ट /राशन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट
  4. अगर पहले से कोई लोन चल रहा है तो पिछले 1 साल का लोन अकाउंट स्टेटमेंट sanction लेटर के साथ
  5. Applicant के पास जो भी सम्पति है उसका ब्योरा जैसे LIC/NSC/KVP/MF/PROPERTY
  6. सम्पति और देनदारी का स्टेटमेंट
  7. इनकम टैक्स रिटर्न की वेरिफिकेशन रिपोर्ट

Document For Salaried Applicant

  1. Salaried applicant के लिए पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप साथ में गारंटर की latest 1 महीने की सैलरी स्लिप
  2. पिछले 1 साल का फॉर्म 16 और ITR आवेदक का और गारंटर का
  3. एप्लिकेंट का employee आइडेंटिटी कार्ड
  4. Job की अपॉइंटमेंट, promotion और increment के document
  5. पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

Document For Non-Salaried/Self Employed/Professionals Applicant

  1. कंपनी की बैलेंस शीट, प्रॉफिट और लॉस अकाउंट डिटेल पिछले 2 साल की
  2. पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न
  3. बिज़नेस प्रूफ के लिए बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन और gumasta लाइसेंस
  4. क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स चालान, TDS सर्टिफिकेट (फॉर्म 16 A या 26 AS)
  5. यदि बिज़नेस पार्टनरशिप में है तो बिज़नेस का पैन कार्ड, बिज़नेस का एड्रेस प्रूफ, मेमोरेंडम & कंपनी का A.O.A
  6. पिछले 1 साल का अकाउंट स्टेटमेंट

Document For Farmers

  1. पिछले 2 साल का इनकम सर्टिफिकेट ग्राम सेवक या ग्राम के रेवेनुए अफसर द्वारा जारी किया गया
  2. लैंड रेवेनुए रिकॉर्ड फॉर्म 6, 7/12, 8A
  3. पिछले 12 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

Bank of Baroda Home Loan Processing Fees

जब आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होम लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको यह लोन process करने के लिए एक प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। जो की बैंक के द्वारा document की जांच के लिए, Advocate के चार्ज के लिए, CIBIL ब्यूरो के रिपोर्ट के लिए, pre और post इंस्पेक्शन चार्ज के लिए, और ITR रिपोर्ट की वेरिफिकेशनी करने के लिए ली जाती है।

Product Processing Fees
Baroda Home Loan &
Baroda Home Improvement Loan
50 लाख तक के लोन के लिए loan राशि का 0.50% जो की कम से कम 8500 Rs. और ज्यादा से ज़्यादा 15000 Rs. तक हो सकता है।
50 लाख से ऊपर के लोन के लिए minimum 8500 Rs. और maximum 25000 Rs. तक हो सकता है।
Baroda Home Loan Top Upलोन राशि का 0.35% जो की minimum 5000 Rs. और maximum 12500 Rs. तक हो सकता है।
Takeover of Home Loan
(Resident /NRI/PIOs)
यह 8500 Rs. रहेगा।
Pre Approved Home Loan (In Principal Sanction)लोन राशि का 0.25% – 0.50% , जो की minimum 8500 Rs. रहेगा।
Bank of Baroda Home Loan Processing Fees

Bank of Baroda Home Loan Customer Care Number

आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा से home loan लेने के लिए या किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए बैंक के द्वारा दिए गए नंबर 8467001111 पर मिस्ड कॉल कर सकते है। इसके बाद बैंक के द्वारा ही आपको call किया जायेगा। इसके अलावा आप बैंक से होम लोन की जानकारी पाने के लिए 8422009988 पर HL<SPACE>NAME के साथ sms कर सकते है।

Bank of Baroda Home Loan in Hindi

Final words:

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Bank of Baroda Home Loan in Hindi, Bank of Baroda Home Loan Interest Rate, Bank of Baroda Home Loan Eligibility और Bank of Baroda Home Loan Documents Required पसंद आयी होगी। आप इसको उन लोगों को शेयर कर सकते है। जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन लेना चाहते है। आप इसके बारे में हमें नीचे कमेंट भी कर सकते है।

Read more:

SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me | SBI होम लोन की जानकारी

LIC Home Loan in Hindi | एल आई सी होम लोन हिंदी में

Axis Bank Asha Home Loan in Hindi | एक्सिस बैंक आशा होम लोन इन हिंदी

HDFC Home Loan in Hindi | एचडीएफसी होम लोन की जानकारी हिंदी में

4 thoughts on “Bank of Baroda Home Loan in Hindi | बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इन हिंदी”

  1. I’d like to thank you for the efforts you have put in writing this
    website. I am hoping to view the same high-grade blog posts from you later on as well.

    Reply

Leave a Comment