HDFC Home Loan in Hindi | एचडीएफसी होम लोन की जानकारी हिंदी में

Spread the love
HDFC Home Loan in Hindi
HDFC Home Loan in Hindi

HDFC Home Loan in Hindi | एचडीएफसी होम लोन की जानकारी हिंदी में

HDFC Home Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको Private sector के सबसे बड़े बैंक HDFC के Loan Scheme के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले है। हम जो बताने वाले है उसकी सहायता से आप आसानी से HDFC लोन ले सकते है। यहाँ हम लोन की प्रक्रिया के साथ HDFC home loan documents in Hindi, HDFC home loan loan की eligibility भी बताने वाले है। इसके अलावा अभी के latest HDFC home loan interest rate 2021 के बारे में भी आपको जानने को मिलेगा।

HDFC bank सभी घर की चाहत रखने वाले salaried ग्राहकों के लिए एक बहुत ही बढ़िया पैकेज लेकर आया है। जो भी व्यक्ति अपने लिए घर खरीदना चाहता है, बनाना चाहता है या फिर पहले से बने हुए घर की मरम्मत करवाना चाहता है। यह अपने customer को होम लोन के लिए ऑनलाइन हेल्प भी देता है। यह अपने होम लोन में कम ब्याज़ दरों के साथ कस्टमर के पहुँच की EMI और लम्बी लोन अवधि को भी महत्व देते है। यह अपनी इस सर्विस को लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए भी प्रतिबद्ध दिखते है।

HDFC Home लोन के कुछ आकर्षक Features इस प्रकार है।

  • HDFC home की EMI शुरू होती है 649 Rs. प्रति लाख से
  • यह प्राइवेट डेवेलपर्स के द्वारा बने फ्लैट, बंगला, कच्चा घर ख़रीदने के लिए भी Home लोन उपलब्ध करवाते है। अगर उनका यह प्रोजेक्ट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • HDFC के होम लोन की ब्याज़ दरें 6.75 % से शुरू होती है।
  • यह अपने ग्राहकों को घर खरीदने के लिए तकनीकी और क़ानूनी सहायता प्रदान करते है।
  • यह DDA और MHADA द्वारा बने घरों को खरीदने के लिए भी लोन उपलब्ध करवाते है।
  • यह प्लॉट में घर बनवाने के लिए भी होम लोन उपलब्ध करवाते है।
  • Home लोन लेने के लिए पुरे देश में स्थित इनके किसी भी शाखा से संपर्क कर सकते है।
  • प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लोन की सुविधा
  • जो भी व्यक्ति भारतीय थल सेना का हिस्सा है और देश की सेवा में लगा हुआ है उसके लिए अलग से होम लोन में सुविधा

HDFC Home Loan Documents in Hindi

Home loan के लिए एक अच्छे बैंक की तलाश खत्म होने के बाद लोगों के लिए दूसरी समस्या जो सामने आती है। वह है होम लोन के लिए जरुरत पड़ने वाले documents की। हमने नीचे आपकी सहायता के लिए उन सभी कागजात के बारे में बताया है। जिनकी जरुरत आपको HDFC बैंक से होम लोन लेने के लिए पड़ेगी।

  • सबसे पहले आपको होम लोन अप्लाई करने के लिए पूरी तरह से भरा और sign किया गया एप्लीकेशन फॉर्म चाहिए।
  • KYC document में पैन कार्ड अनिवार्य रूप से लगेगा इसके अलावा वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक चाहिए।
  • इनकम प्रूफ के लिए पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट जिसमे सैलरी क्रेडिट का भी विवरण दिखाया गया हो।
  • अभी पिछला IT return जो भरा गया और फॉर्म 16
  • प्रॉपर्टी के कागज़ात में नए घर के लिए घर को खरीदते समय किया गया एग्रीमेंट और घर allot किया गया लेटर
  • जो भी भुगतान घर बनाने वाले डेवलपर को किया गया उसकी रसीद
  • पुराने घर को खरीदने के लिए मकान के पहले के डॉक्यूमेंट सभी ख़रीदने वालों के
  • भुगतान की रसीद जो मकान बेचने वालों को की गयी।
  • एग्रीमेंट की कॉपी
  • घर बनाने के लोन के लिए प्लॉट के कागज़
  • इसका प्रूफ की प्लाट पर कोई विवाद नहीं है।
  • घर बनाने का मान्यता प्राप्त प्लान
  • घर को बनाने की लागत सिविल इंजीनियर या आर्किटेक्ट के द्वारा निकाली गयी।
  • एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट यदि अभी की नौकरी को 1 साल से कम हुआ है।
  • पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट जो पहले के लिए हुए किसी लोन के भुगतान को दिखाते हो।
  • पासपोर्ट साइज फोटो एप्लीकेशन फॉर्म पर लगी हुई। जिस पर क्रॉस sign भी हो।
  • HDFC LTD के नाम जारी किया गया चेक होम लोन को प्रोसेस करने के लिए
  • सभी डॉक्यूमेंट जो जमा करने है वह आवेदक के द्वारा खुद sign किये गए हो।

HDFC Home Loan Processing Fee 2022

HDFC होम लोन के आवेदन को process करने के लिए applicant को कुछ फ़ीस का भुगतान HDFC बैंक को करना पड़ता है। जिससे वह डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन आदि का काम करें।

  • जिस भी होम लोन की राशि के लिए apply किया गया है। उस राशि का 0.50 % या 3000 Rs. इन दोनों में से जो भी ज्यादा होगा वह लगेगा।
  • यदि किसी एडवोकेट या टेक्निकल person की जरुरत पड़ी तो उनकी फीस सीधे आवेदक के द्वारा concerned पर्सन को जमा करानी होगी।
  • जो भी स्टाम्प ड्यूटी आदि चार्जेज भारत सरकार द्वारा लगाए जाते है वह भी एप्लिकेंट को जमा कराना होगा।
  • दूसरे अन्य चार्ज में Dishonour चार्ज 300 Rs.
  • डॉक्यूमेंट की लिस्ट के लिए 500 Rs.
  • फोटोकॉपी के लिए 500 Rs.
  • PDC स्वैप के लिए 500 Rs.
  • Disbursement चेक कैंसिल चार्ज 500 Rs.
  • लोन मिलने के 6 महीने के बाद re appraisal के लिए 2000 Rs. और टैक्स

HDFC Home Loan Eligibility

कोई भी भारतीय नागरिक जो 21 से 65 साल के बीच का हो और Salaried या Self Employed हो HDFC होम लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके साथ आप जितने ज़्यादा लोन अप्लाई करते समय co applicant जोड़ेंगे। उतनी ही ज्यादा लोन राशि मिलने में और ब्याज़ दर में सुधार मिलेगा। Co applicant कोई भी नज़दीकी परिवार का सदस्य हो सकता है।

HDFC Home Loan Interest Rate 2022

निचे दिए गए होम लोन रेट HDFC के स्टैण्डर्ड होम लोन ब्याज़ दर के अंतर्गत आते है।

लोन राशि आवेदक ब्याज़ दर प्रति वर्ष
30 लाख तक का लोन महिलाओं के लिए 6.95% – 7.45%
30 लाख तक का लोनअन्य के लिए 7 % – 7.50 %
30.01 लाख से 75 लाख महिलाओं के लिए7.20 % – 7.70 %
30.01 लाख से 75 लाखअन्य के लिए7.25 % – 7.75 %
75.01 लाख से ऊपर महिलाओं के लिए7.30 % – 7.80 %
75.01 लाख से ऊपरअन्य के लिए7.35 % – 7.85 %
HDFC Home Loan Interest Rate 2021

HDFC Loan Customer Care Number

यदि आप HDFC bank के loan के बारे में किसी भी प्रकार की विस्तार से जानकारी लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए एचडीएफसी के लोन नंबर पर बात कर सकते है। यहाँ पर हमने आपके लिए अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे के loan नंबर दिए है।

HDFC Loan Customer Care Number
HDFC Home Loan in Hindi

Final Words:

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको HDFC होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी मिली होगी। इस आर्टिकल का हमारा मकसद यही था की आपको इस बैंक के होम लोन से जुड़ी सभी बारीकी अपने रीडर्स तक पहुँचाये। आप इसको उन सभी व्यक्तियों के साथ शेयर कर सकते है। जो HDFC home loan लेने में इंटरेस्ट रखते हो। आप HDFC होम लोन की किसी भी अन्य जानकारी के लिए हमें कमेंट कर सकते है।

Read more:

Bank of Baroda Home Loan in Hindi | बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इन हिंदी

SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me | SBI होम लोन की जानकारी

Standard Chartered Customer Care Delhi

Axis Bank Neo Credit Card Benefits in Hindi

Rate this post

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock