SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me | SBI होम लोन की जानकारी

Spread the love
SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me
SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me

SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me | SBI होम लोन की जानकारी

SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me: दोस्तों आज हम आपको इस article में SBI Home Loan की पूरी जानकारी देने वाले है। जिससे आपको Loan लेने की सभी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी हो जाये और आप आसानी से होम लोन ले सके। State Bank of India देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में शामिल है। बहुत से ग्राहक इस bank के customer है। इसलिए यह बैंक होम लोन लेने के लिए लोगों की पहली पसंद है।

देश के 30 लाख लोगों के घर के सपने को इसने साकार किया है। हर किसी व्यक्ति का सपना होता है खुद का एक सुन्दर सा घर हो। लेकिन आजकल के समय में महँगाई की वजह से बहुत कम लोग ऐसे होते है। जिनका यह सपना सच हो पाता है। व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई जमा करके घर ख़रीदने के लिए थोड़ी बहुत पूँजी जोड़ लेता है।

लेकिन वह घर लेने के लिए प्रयाप्त नहीं होती। ऐसे समय में केवल बैंक ही उन लोगों के सच्चे साथी बनकर आगे आते है। लेकिन Home Loan लेने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल है। इसलिए हमने SBI Home Loan in Hindi को यहाँ सरलता से आपको समझाया है।

SBI Home Loan in Hindi | SBI होम लोन इन हिंदी

Sbi Home loan in Hindi
Sbi Home loan in Hindi

SBI आपको Home Loan PMAY(Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत देता है। जिसमें आपको पहले घर पर 2.67 lakh तक की subsidy मिलेगी। HOUSING FOR ALL (Urban) 2015 से 2022 तक के लिए लागू किया गया है। जिसका मकसद योग्य परिवारों के लिए 2022 तक घर का सपना साकार करने में मदद करे।

Affordable Housing through Credit Linked Subsidy: इस सरकारी scheme के अंदर शहर में रहने वाले जो ग़रीब लोग खुद घर लेने में सक्षम नहीं है। लेकिन उन लोगों ने घर के लिए पहले से home loan लिया हुआ है। उनको यह स्कीम credit linked subsidy देकर घर लेने या निर्माण करने में मदद करती है।

SBI Regular Home Loan

SBI का Regular Home Loan आपको पहले से बने हुए मकान को लेने में, ख़रीदे हुए मकान पर लोन लेने में, प्लॉट को लेने में, घर को बनाने के लिए, घर के repair करने के लिए और घर को विस्तार करके बनाने के लिए सुविधा प्रदान करता है। यह होम लोन ज़्यादातर लोगों को पसंद आता है क्योंकि इसमें ब्याज़ दर बहुत कम है, इस लोन को लेने की processing fees कम है, इस लोन को आप 30 साल में चुका सकते है और इसके अलावा यह Women customer को ब्याज़ दर में concession भी देता है। इस loan को कोई भी भारतीय नागरिक जो 18 से 70 वर्ष के बीच का हो ले सकता है।

SBI Home Loan Interest Rate 2021(Latest)

SBI की जो नई ब्याज़ दरें नीचे दी गयी है। वह 1 May 2021 से लागू हो चुकी है।

Loan Amount Salaried SalariedNon-SalariedNon-Salaried
Term LoanMax. GainTerm LoanMax. Gain
Up to 30 Lacs6.80%7.15%6.95%7.30%
30 Lacs to 75 Lacs7.05%7.40%7.20%7.55%
Above 75 Lacs7.15%7.50%7.30%7.65%
SBI Regular Home Loan Interest Rate 2021 for Salaried and Non-Salaried

SBI Home Loan Documents in Hindi | SBI Home Loan Documents Required

बहुत से होम लोन लेने वाले लोगों की यह बड़ी समस्या होती है की SBI home loan लेने के लिए क्या document चाहिए। यहाँ हम आपको SBI Home Loan के लिए जरुरी documents की पूरी जानकारी दे रहे है। जिनको आपको होम लोन लेते समय collect करना होगा।

  1. Employer का पहचान पत्र
  2. पूरी तरह भरा हुआ Loan Application form 3 passport size फोटो के साथ
  3. Driver’s license/PAN card/Voter ID/Passport इन सभी में से कोई एक चाहिए।
  4. घर के पते के proof के लिए नया telephone का बिल/पानी बिल/बिजली बिल/गैस का बिल/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट (इन सभी में किसी एक की photocopy दे सकते है)

Account Statement For Salaried and Non Salaried

  1. पिछले 6 महीने की latest बैंक statement आवेदक के सभी बैंक खातों की
  2. अगर किसी बैंक या लोन देने वाली संस्था से loan लिया गया हो तो लोन account statement का पिछले एक साल का विवरण

Income Proof Document For Government/Private Sector Salaried Person

  1. Salary स्लीप या Salary सर्टिफिकेट पिछले 3 महीनों का
  2. Form 16 की copy पिछले 2 साल की या पिछले 2 साल का IT returns भरा गया। जो भारत सरकार के इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के द्वारा मान्य हो।

Income Proof Document For Non Salaried Person

  1. Business के address प्रूफ का document
  2. पिछले 3 साल में जो IT Returns भरा गया उसके डॉक्यूमेंट
  3. Company की balance sheet और प्रॉफिट, loss account की detail पिछले 3 साल की
  4. Business के लाइसेंस की डिटेल
  5. TDS सर्टिफिकेट
  6. जो भी professional business चला रहे हो उनके professional qualification का सर्टिफिकेट

Property के Paper For Salaried and Non Salaried Applicant

  1. घर के निर्माण के document (जहाँ जरुरत हो )
  2. Property को बेचने का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट(यह केवल महाराष्ट्र के लिए लागू है)/allotment लेटर/स्टैम्प किया गया एग्रीमेंट प्रॉपर्टी को बेचने का
  3. यदि मकान पूरी तरह से shift होने के लिए तैयार है तो Occupancy सर्टिफिकेट
  4. Share सर्टिफिकेट केवल महाराष्ट्र के लिए/मेंटेनेंस बिल/बिजली का बिल/प्रॉपर्टी टेक्स की रसीद
  5. प्लान के ब्लूप्रिंट की फोटोकॉपी, जिस बिल्डर ने वह प्रॉपर्टी बनाई है उसके रजिस्टर्ड डेवलपमेंट का एग्रीमेंट और नयी प्रॉपर्टी के लिए conveyance deed
  6. जो भी भुगतान बिल्डर को किया गया है उसकी रसीद या बैंक के खाते का विवरण जो सारे भुगतान को दिखाता हो।
SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me

Final Words:

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me, SBI Home Loan in Hindi, और SBI Home Loan Documents in Hindi for government employees और private sector के लोगों के लिए पसंद आयी होगी। हमनें यहाँ अपनी पूरी कोशिश की है की आपको जानकारी सरल शब्दों में दे। जिससे आप इससे अच्छी तरह समझ सकें। यदि आप अभी भी SBI Home Loan के बारे में हमसे कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है। हम आपके सवाल का ज़वाब जरूर देंगे।

Read more:

Bank of Baroda Home Loan in Hindi | बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इन हिंदी

Standard Chartered Customer Care Delhi

Axis Bank Neo Credit Card Benefits in Hindi

Personal Loan For Students in India | पर्सनल लोन फॉर स्टूडेंट

5/5 - (19 votes)

2 thoughts on “SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me | SBI होम लोन की जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *