Axis Bank Asha Home Loan in Hindi | एक्सिस बैंक आशा होम लोन इन हिंदी

Spread the love
Axis Bank Asha Home Loan in Hindi
Axis Bank Asha Home Loan in Hindi

Axis Bank Asha Home Loan in Hindi

Axis Bank Asha Home Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में Axis बैंक के आशा होम लोन के बारे में विस्तार से बताने वाले है। जिससे आपको Axis बैंक के इस होम लोन को लेने के लिए किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इसके अभी वर्तमान CEO और MD Amitabh Chaudhary है। इस बैंक की स्थापना 3 December 1993 को हुई थी। अभी इस bank के पुरे देश में 4594 ब्रांच है। यह बैंक बहुत से लोगों के भरोसे का पात्र है। जिसके कारण लोग इस बैंक के Asha home loan को लेने के लिए interested है।

एक्सिस बैंक आशा होम लोन के अंतर्गत अपने ग्राहकों को 35 लाख रूपए तक का होम लोन उपलब्ध करवाता है। जिसके साथ यह अपने होम लोन ग्राहकों से बहुत ही किफायती ब्याज़ दरों का भी भरोसा देता है। इसमें कम से कम 100000 का लोन पास किया जाता है। Axis bank के Asha loan में जो भी applicant अपना घर लेना चाहता है बैंक उस घर की कीमत के 90 % amount तक का लोन देता है। यह अपने customer को 12 EMI की छूट का लाभ भी देता है।

आशा होम लोन की ब्याज़ दरें 10.5 % से शुरू होती है। कोई भी applicant आशा होम लोन के लिए अप्लाई कर सकता है जब उसको प्लॉट खरीदना हो, घर खरीदना हो, घर की मरम्मत करवानी हो या फिर घर का विस्तार करना हो।

Axis Bank Asha Home Loan Eligibility

कोई भी भारतीय नागरिक जो किसी कंपनी में job करता हो, प्रोफेशनल हो या फिर ख़ुद का कोई काम धंधा करता हो। जिससे वह महीने का कम से कम 8000 रूपए कमाता हो Axis बैंक के आशा होम लोन apply करने के लिए योग्य है।

Axis Bank Asha Home Loan Documents

एक्सिस बैंक के आशा होम लोन के लिए आपको निचे दिए गए document की आवश्यकता पड़ेगी।

  1. आवेदक का पैन कार्ड
  2. पूरी तरह से भरा और sign किया गया एप्लीकेशन फॉर्म
  3. आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर कार्ड/सरकारी सेवा द्वारा जारी किया गया कर्मचारी कार्ड (इन सबमें कोई एक देना होगा )
  4. घर के पते के प्रूफ के लिए आधार कार्ड/लैंडलाइन फोन का बिल /वोटर कार्ड/बिजली का बिल /सरकारी सेवा द्वारा जारी किया गया कर्मचारी कार्ड/गैस का बिल या फिर प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद (इन सबमें कोई एक देना होगा )
  5. डेट ऑफ़ बर्थ के प्रमाण के लिए पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस/ बर्थ सर्टिफिकेट/पासपोर्ट/आधार कार्ड/10 वी की मार्कशीट (इन सबमें कोई एक देना होगा )
  6. सिग्नेचर प्रूफ के लिए पासपोर्ट/पैनकार्ड /बैंकर का वेरिफिकेशन (इन सबमें कोई एक देना होगा )

इनकम के प्रूफ के लिए document(For Salaried)

  1. 3 महीने के सैलरी स्लिप
  2. 6 महीने की सैलरी स्लिप या 2 साल का बोनस प्रूफ
  3. पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट जिसमे सैलरी क्रेडिट का विवरण हो
  4. 2 साल का फॉर्म 16

इनकम के प्रूफ के लिए document (For Foreigner)

  1. 3 महीने के सैलरी स्लिप
  2. अपॉइंटमेंट लेटर या कॉन्ट्रैक्ट लेटर
  3. 6 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट डोमेस्टिक का
  4. 6 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट इंटरनेशनल सैलरी अकाउंट का
  5. वीसा कॉपी
  6. पासपोर्ट कॉपी
  7. पीओए की डिटेल

इनकम के प्रूफ के लिए document (For Self Employed)

  1. 2 साल का इनकम टैक्स return, बैलेंस शीट CA के द्वारा जारी की गयी, प्रॉफिट और लोस्स स्टेटमेंट
  2. टैक्स की ऑडिट रिपोर्ट यदि सालाना आय 1 करोड़ से ज्यादा हो / ग्रॉस रसीद यदि 25 लाख से ज्यादा हो
  3. 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट कंपनी की और आवेदक की दोनों
  4. बिज़नेस की continuity का प्रूफ

Axis Bank Asha Home Loan Interest Rate

CategoryInterest Rate (per year)
Salaried
Self Employed 10.30% -11.50%
Axis Bank Asha Home Loan Interest Rate
Axis Bank Asha Home Loan in Hindi

Final Words:

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर बताया गया आशा होम लोन हिंदी में, Axis Bank Asha Home Loan Eligibility, Axis Bank Asha Home Loan Interest Rate और Axis Bank Asha Home Loan Documents जरूर पसंद आया होगा। आप इसको उन सभी व्यक्तियों के साथ करियेगा जो एक्सिस बैंक से आशा होम लोन लेना चाहते हो। यदि आपकी आशा बैंक से जुडी कोई query है तो आप हमसे comment में पूछ सकते है।

Read more:

HDFC Home Loan in Hindi | एचडीएफसी होम लोन की जानकारी हिंदी में

Bank of Baroda Home Loan in Hindi | बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इन हिंदी

SBI Home Loan Ki Jankari Hindi Me | SBI होम लोन की जानकारी

5/5 - (11 votes)

2 thoughts on “Axis Bank Asha Home Loan in Hindi | एक्सिस बैंक आशा होम लोन इन हिंदी”

Leave a Comment