Axis Bank Neo Credit Card Benefits in Hindi
Axis Bank Neo Credit Card Benefits in Hindi: दोस्तों आज हम आपको Axis Bank के NEO क्रेडिट कार्ड के सभी benefits के बारे में विस्तार से बताएँगे। आपको एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर welcome gift मिलता है। इसके साथ इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा शॉपिंग करने पर भी आपको बहुत से discount और अन्य कैशबैक मिलते है। जिसके बारे में विस्तार से हमने निचे बताया है।
- आपको Axis Bank का Neo क्रेडिट कार्ड लेने पर सबसे पहले 1000 रूपए से ज्यादा का welcome gift मिलता है।
- Neo Credit Card लेने पर आपको Amazon गिफ्ट वाउचर, Grofers गिफ्ट वाउचर, Zomato Pro का सब्सक्रिप्शन, 1 mg, Zomato, Grofers, Myntra, Paytm और Book my show पर discount मिलता है।
- यदि आप Axis bank के partner रेस्टोरेंट में जाते है तो Neo Card पर आपको 15 % का डिस्काउंट दिया जाता है।
- इसकी state-of-the-art technology के द्वारा आप क्रेडिट कार्ड में किसी भी धोखे से बच सकते है।
- जोमाटो से किसी भी खाने के order करने पर 40 % की छूट दी जाती है।
- ग्रोसरी, मूवीज और ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 10 % छूट दी जाती है।
- यदि आप 2500 रूपए की शॉपिंग करते है तो आप इसे EMI में convert कर सकते है।
- Zomato से आर्डर करते समय डिस्काउंट लेने के लिए आपको AXISNEO कूपन कोड का प्रयोग करना है। एक बार में डिस्काउंट ज्यादा से ज्यादा 120 रूपए है।
- यदि आप मोबाइल रिचार्ज, बिजली, पानी, DTH का बिल Paytm से करते है तो आपको 5 % का cashback दिया जाता है। जो एक महीने में ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट 150 रूपए तक है।
Axis Bank Neo Credit Card Eligibility
Axis Bank के Neo क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए निचे दी गयी योग्यता होनी चाहिए।
आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
Add-on cardholder की उम्र 15 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
Applicant भारतीय या NRI होना चाहिए।
Axis Bank Neo Credit Card Documents
Axis Bank के Neo credit card को लेने के लिए आवेदक को निचे दिए गए document की जरुरत होती है।
- पैन कार्ड की कॉपी या फॉर्म 60
- रिहायशी प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड /बिजली का बिल /पानी का बिल /पासपोर्ट /फ़ोन का बिल।
- आइडेंटिटी प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड /पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट।
- कलर फोटो।
- इनकम प्रूफ के रूप में payslip/form 16/इनकम टैक्स return की कॉपी।
Axis Bank Neo Credit Card Fees & Charges
Axis Bank के क्रेडिट कार्ड को लेने पर आपको निचे दिए गए फीस और अन्य charges का भुगतान बैंक को करना होता है।
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Axis Bank Neo Credit Card Benefits in Hindi, Axis Bank Neo Credit Card पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी इस credit card को लेकर इसका लाभ उठा सके।
Read also:
Personal Loan For Students in India | पर्सनल लोन फॉर स्टूडेंट
Tata AIG Car Insurance Customer Care Number
Abhyudaya Bank Credit Card | Abhyudaya Bank Credit Card Customer Care Number