Axis Bank Se Business Loan Kaise Le
Axis Bank Se Business Loan Kaise Le: दोस्तों आज हम आपको एक्सिस बैंक के बिजनेस लोन के बारे में हिंदी में सारी जानकारी विस्तार से देने वाली हैं। इस जानकारी को जानकर आप यह जान पाएंगे की एक्सिस बैंक से बड़ी आसानी से बिजनेस लोन कैसे ले। यदि आप बिजनेस करते हैं तो आपको बिजनेस को चलाने के लिए या फिर उसको बढ़ाने के लिए जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है वह आप भली-भांति जानते होंगे।
Axis Bank Business Loan Features in Hindi
आजकल बिजनेस को चलाने के लिए सबसे बड़ी समस्या पूंजी की है। ऐसे में एक्सिस बैंक आपको कोलैटरल फ्री EMI के आधार पर बिजनेस लोन उपलब्ध करवाता है। एक्सिस बैंक कम से कम डॉक्यूमेंट के ऊपर बिजनेस लोन देता है।
- यह बिजनेस के लिए तुरंत जरूरत होने पर बिज़नेस लोन कैपिटल उपलब्ध करवाता है।
- आप एक्सिस बैंक के बिजनेस लोन को आसान किस्तों में चुका सकते हैं।
- एक्सिस बैंक कम से कम ₹50000 का बिजनेस लोन उपलब्ध करवाता है।
- एक्सिस बैंक में बैलेंस ट्रांसफर करने की भी सुविधा उपलब्ध है।
- आप एक्सिस बैंक के द्वारा ₹50,000,00 तक का लोन कोलैटरल फ्री ले सकते हैं।
- आपको इसके लिए अपने किसी भी asset की security देने की भी जरूरत नहीं है।
- एक्सिस बैंक बिजनेस लोन 6 महीने से लेकर 36 महीने तक के लिए उपलब्ध करवाता है।
- आप अपनी सुविधा अनुसार बिजनेस लोन को चुकाने की अवधि को चुन सकते हैं।
- आप एक्सिस बैंक के बिजनेस लोन को अप्लाई करने के लिए अपने नजदीकी एक्सिस बैंक की शाखा में जाकर या फिर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
- यदि आप एक्सिस बैंक के प्रीक्वालिफाइड कस्टमर है तो आप बिजनेस लोन के लिए कभी भी ऑनलाइन अप्लाई करके तुरंत फंड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है।
- आप बिजनेस लोन के लिए एक्सिस बैंक के मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
Axis Bank Business Loan Eligibility in Hindi | एक्सिस बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यता
एक्सिस बैंक के बिजनेस लोन को लेने के लिए नीचे दी गयी योग्यता में से कोई एक होनी चाहिए। एक्सिस बैंक के द्वारा लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास कम से कम 3 साल से बिजनेस का मालिकाना हक होना चाहिए।
- कोई भी व्यक्ति जिसके नाम पर बिज़नस रजिस्टर्ड हो वह लोन लेने के लिए योग्य है।
- कोई भी प्रोपराइटर फर्म अप्लाई कर सकता है।
- कोई पार्टनरशिप बिजनेस लोन ले सकता है।
- लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप बिज़नेस।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी।
- अनलिस्टेड पब्लिक लिमिटेड कंपनी।
- कोई भी ट्रस्ट या सोसाइटी जिसमें एजुकेशन इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल आदि शामिल है। बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Axis Bank Business Loan Interest Rate in Hindi| एक्सिस बैंक बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट
एक्सिस बैंक के बिजनेस लोन का इंटरेस्ट रेट बिजनेस के प्रोफाइल के आधार, फाइनेंसियल एसेसमेंट, पिछला रिकॉर्ड, लोन की राशि और अप्लाई किए गए लोन की अवधि पर निर्भर करता है। Axis Bank से जुडी हुई किसी भी जानकारी को जानने के लिए आप व्हाट्सप्प के माध्यम से 7036165000 पर Hi लिखकर मैसेज कर सकते है।
Final Words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Axis Bank Se Business Loan Kaise Le, Axis Bank Business Loan in Hindi अच्छी लगी होगी। इससे आपको जरूर कुछ न कुछ सिखने को अवश्य मिला होगा। आप इस लेख के बारे में अपने विचार निचे कमेंट करके भी दे सकते है।
Read more post:
SBI Business Loan in Hindi | एस बी आई बिज़नेस लोन हिंदी में
HDFC Business Loan in Hindi | एचडीएफसी बिज़नेस लोन इन हिंदी
PM Mudra Loan in Hindi | पीएम मुद्रा लोन हिंदी में
Vidya Lakshmi Education Loan in Hindi | विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन हिंदी में
very useful post
Thank you for your feedback
I am genuinely delighted to glance at this website posts which includes plenty of valuable facts, thanks for providing
such information.
Thanks for your valuable feedback
Nice post. I learn something new and challenging on the blog.
Thank you