Bandhan Bank Credit Card in Hindi | बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड
Bandhan Bank Credit Card in Hindi: दोस्तों आज हम आपको बंधन बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी के द्वारा आपके स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के इस बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड के सभी सवाल दूर हो जाएंगे। आप इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा पाएंगे। बंधन बैंक तीन प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करवाता है। जिसमें पहले क्रेडिट कार्ड का नाम है बंधन बैंक वन दूसरे क्रेडिट कार्ड का नाम है बंधन बैंक प्लस जबकि तीसरे क्रेडिट कार्ड का नाम है बंधन बैंक का एक्सक्लूसिव। इन सबके benefits नीचे विस्तार से दिए गए है। बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ पार्टनरशिप में दिया जाता है।
Bandhan Bank One Credit Card Benefits in Hindi | बंधन बैंक वन क्रेडिट कार्ड लाभ
- इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा उपभोक्ता को fuel में छूट मिलती है।
- हर ₹150 के खर्च पर एक रीवार्ड प्वाइंट दिया जाता है।
- सुपर मार्केट, डाइनिंग ,मूवीस और ग्रॉसरी के खर्च पर पांच रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं।
- इस कार्ड को लेने पर 500 रीवार्ड प्वाइंट का इनाम दिया जाता है।
- यदि आप 1 साल में ₹60,000 खर्च करते हैं तो renewal फीस को माफ कर दिया जाता है।
- इस कार्ड की सालाना फीस ₹299 है।
- इस कार्ड की joining fees ₹299 + GST है।
Bandhan Bank Plus Credit Card Benefits in Hindi | बंधन बैंक प्लस क्रेडिट कार्ड के लाभ
- बंधन बैंक प्लस में भी फ्यूल सरचार्ज में छूट दी जाती है।
- इसमें जॉइनिंग बेनिफिट के रूप में 1500 रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं।
- हर ₹90000 के सालाना खर्च पर रिनुअल फीस को माफ किया जाता है।
- इसकी सालाना फीस ₹699 है।
- जबकि इसकी जॉइनिंग फीस 699 + जीएसटी है।
Bandhan Bank Exclusive Credit Card Benefits in Hindi | बंधन बैंक एक्सक्लूसिव क्रेडिट कार्ड के लाभ
- बंधन बैंक एक्सक्लूसिव में सुपर मार्केट, डाइनिंग, मूवीस और ग्रॉसरी में खर्च पर 10 रिकॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
- इसके अलावा अन्य आकर्षक रीवार्ड प्वाइंट साल भर दिए जाते हैं।
- जॉइनिंग फीस भरने पर ₹3000 मूल्य का अमेज़न वाउचर दिया जाता है।
- सालाना ₹400,000 तक के क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च पर रिनुअल फीस माफ किया जाता है।
- हर कैलेंडर क्वार्टर में 4 फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस दिए जाते हैं। इसमें कोई भी कम से कम खर्च का क्राइटेरिया नहीं है।
- इसकी सालाना फीस ₹2999 है।
- इसकी जॉइनिंग फीस 2999 प्लस जीएसटी है।
- बंधन बैंक के क्रेडिट कार्ड में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा भी प्रदान की गई है। जिसमें सिक्योरिटी के लिए पिन दिया गया है।
Bandhan Bank Credit Card Eligibility
बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक को निचे दी गयी योग्यता पूरी करनी होती है।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में हो।
- आवेदक Private Job /Government Job या Self Employed हो।
- आवेदक की हर महीने की अच्छी इनकम हो। जो कंपनी के नियमों को पूरी करती हो।
Bandhan Bank Credit Card Customer Care Number
आप बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड या अन्य किसी भी जानकारी के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
1800 258 8181
033 4409 9090
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Bandhan Bank Credit Card in Hindi अच्छी लगी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे उनको इस कार्ड को लेने में मदद मिल सके।
Read also:
RBL Shoprite Credit Card in Hindi- Benefits, Interest Rate, Eligibility, Fee
Yes Premia Credit Card in Hindi | Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi
ICICI Rubyx Credit Card Benefits in Hindi | ICICI Rubyx Credit Card
HDFC Easy EMI Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी इजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड के लाभ