Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi 2024 | बंधन बैंक लोन फॉर लेडीज हिंदी में

Spread the love
Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi
Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi

Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi

Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi 2022: दोस्तों आज हम देश के बहुत ही जाने-माने बैंक बंधन बैंक के लेडीज को दिए जाने वाले लोन के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे। जिससे कोई भी औरत आसानी से इस बैंक के लोन को प्राप्त कर सके। बंधन बैंक की स्थापना 23 अगस्त 2015 को ‘आपका भला सबकी भलाई’ उद्देश्य के साथ हुई थी। इस बैंक के संस्थापक चंद्रशेखर घोष है।

बैंक का मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है। 2020 तक इस बैंक की पूरे देश में 5371 शाखाएं हो चुकी थी। इस बैंक ने महिलाओं के विकास को ध्यान में रखते हुए लेडीज के लिए लोन की विशेष विशेष व्यवस्था कर रखी है। जिसका फायदा कोई भी महिला इस बैंक के द्वारा लोन अप्लाई करके उठा सकती है और खुद को और समाज को आगे बढ़ाने अपना योगदान दे सकती है। बंधन बैंक ने महिलाओं के लोन के लिए बहुत सी स्कीम निकाल रखी है। जिसके बारे में विस्तार से हमने इस आर्टिकल में बताया है। जिनमें से कुछ पर्सनल लोन है जबकि कुछ छोटे व्यवसाय के लिए बैंक के द्वारा प्रदान किये जाने वाले लोन।  

Suchana Loan

इस Suchana लोन को कोई भी महिला नया व्यवसाय खोलने के लिए या फिर अपने पहले से चल रहे व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ले सकती है। इस लोन को बैंक के द्वारा सुविधाजनक बनाने के लिए लोन की डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। इसके लिए बैंक द्वारा कुछ टीमों को इसी काम के लिए फील्ड पर लगा रखा है। जिनके पास बायोमेट्रिक मशीन भी होती है। जिससे वह सारा डिजिटल प्रोसेस ऑनलाइन ही कर पाए।

यदि किसी ग्राहक का पहले से ही बंधन बैंक में खाता है तो उसको यह लोन प्राप्त करने में और आसानी हो जाती है। इस लोन के लिए बहुत कम दस्तावेज की आवश्यकता होती है। इस लोन के तहत 1000 रूपए से लेकर 25000 रूपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। जिसको 1 साल के अंदर चुकाना होता है।

  •  इस लोन का आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच में होने चाहिए 
  •  लोन का आवेदन करने वाली महिला की एक निश्चित आय का स्त्रोत होना चाहिए 
  • आवेदक Suchana प्रोजेक्ट के एरिया में रहने वाली होनी चाहिए।
  • इस लोन की ब्याज दर 17.95% प्रतिवर्ष है।

 इसे लोन के बारे में यदि कोई भी महिला सारी डिटेल जानना चाहती है तो वह 24 घंटे उपलब्ध रहने वाले टोल फ्री नंबर 18002588181 पर कॉल कर सकती है।

Srishti Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi

सृष्टि लोन को बंधन बैंक ने ग्रुप बेस्ट इंडिविजुअल लोन की कैटेगरी में रखा है। जिसको बिजनेस को बढ़ाने के लिए दिया जा सकता है। इस लोन का उपयोग बिज़नेस ओनर बिजनेस के लिए लगने वाले कच्चे माल या फिर नए स्टाफ को hire करने के लिए कर सकते है।

  •  Srishti लोन को बड़ी तेजी से प्रोसेस किया जाता है। इसमें 26000 रूपए से लेकर 150000 रूपए तक का लोन आवेदक को दिया जाता है।  
  • लोन को आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।  
  • लोन को अप्लाई करने के लिए प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 1% है। इसके अलावा GST भी लगेगा।  
  • लोन राशि को 2 साल के अंदर चुकाना होता है।

Subriddhi Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi

Subriddhi लोन को पहले से चल रहे बिजनेस में लिक्विडिटी की समस्या को दूर करने के लिए प्रदान किया जाता है। इस लोन के द्वारा ऐसे बिज़नेस मालिकों को सपोर्ट किया जाता है। जिनका पहले से ही कोई लोन चल रहा है। जिससे उनकी सभी फाइनेंसियल दिक्कत दूर हो जाए। इसको आप Add on लोन की तरह भी कह सकते हैं।

  • जिस भी आवेदक का पहले से सृष्टि लोन/ सूचना  लोन/MEL प्राइमरी लोन चल रहा हो। वह इस लोन को अप्लाई करने के लिए  एलिजिबल है। पहले से चल रहे प्राइमरी लोन के 50 % तक लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
  • इस लोन का इंटरेस्ट रेट 18.95 %  है। 
  • लोन राशि को चुकाने के लिए 12 महीने, 24 महीने, 36 महीने, और 48 महीने के समय के ऑप्शन उपलब्ध है। 

Samadhaan Loan

इस समाधान लोन को बंधन बैंक के द्वारा स्पेशल लोन के तहत प्राकृतिक आपदा जैसे कोरोना के केस में दिया जाता है। जब lockdown में जब सब कुछ बंद हो तो इनकम को generate करने के लिए इस लोन को दिया जाता है। इसमें 5000 रूपए से 15000 रूपए तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है। जिसको चुकाने के लिए 2 साल तक का समय होता है। इस लोन को चुकाने के लिए आसान किश्तों में हफ़्ते या 15 दिन की किश्त भी बनवा सकते है। इस लोन के लिए 18 से 65 वर्ष का आवेदन कर सकता है। इसको चुकाने की ब्याज़ दर 17.95 % है।

Samriddhi Loan

समृद्धि लोन को बंधन बैंक छोटे इंटरप्रेन्योर को देता है। जो अपने बिज़नेस को बड़ा करने के इच्छुक हो। इसमें 75000 रुपय से 300000 रूपए तक का लोन दिया जाता है। लोन राशि को applicant 12 महीने, 18 महीने या फिर 24 महीने के 3 option में से अपनी सुविधा अनुसार चूका सकते है। लोन को घर तक ही बैंक के द्वारा पहुँचाया जाता है। इसकी ब्याज़ दर 17.95 % है। लोन को process करने की फीस लोन राशि का 1 % होती है। लोन को महीने की किश्तों में चुकाना होता है।  

जिसने पहले से माइक्रो लोन ले रखा हो और लोन के 2 cycle पुरे कर लिए हो। वह इस लोन के लिए सह आवेदक और उसका घनिष्ठ रिश्तेदार आवेदक के रूप में अप्लाई कर सकता है। आवेदन के लिए आवेदक और सह आवेदक को  नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट देने होते है। 

  • आइडेंटिटी प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट 
  • एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट 
  • फोटो 
  • पैन कार्ड 
Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi

Final Words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Bandhan Bank Loan For Ladies in Hindi जरूर पसंद आयी होगी। आप इसके बारे में अपनी राय कमेंट में दे सकते है। आप इस लेख को जरूरतमंद लोगों के साथ जरूर शेयर करियेगा। जिससे उनका भला हो सके।

Read more:

Bank of Baroda Personal Loan in Hindi | बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन हिंदी में

HDFC Bank Personal Loan in Hindi | एचडीएफसी पर्सनल लोन इन हिंदी

Dena Bank Personal Loan in Hindi | देना बैंक पर्सनल लोन इन हिंदी

SBI Personal Loan in Hindi | एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले

Leave a Comment