Contents
- 1 KCC Loan in Hindi | किसान क्रेडिट कार्ड लोन
- 2 KCC Loan Kya Hai | किसान क्रेडिट कार्ड लोन क्या है ?
- 3 KCC Loan Eligibility in Hindi | किसान क्रेडिट कार्ड लोन की योग्यता
- 4 KCC Loan Documents in Hindi | किसान क्रेडिट कार्ड लोन डॉक्यूमेंट
- 5 KCC Loan देने वाले बैंक
- 6 KCC Loan के लिए कैसे अप्लाई करें ?
- 7 FAQs
KCC Loan in Hindi | किसान क्रेडिट कार्ड लोन
KCC Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड लोन के बारे में हिंदी में विस्तार से जानकारी देने वाले है। इस जानकारी का उपयोग करके आप भी किसान क्रेडिट कार्ड लोन को प्राप्त कर सकते है। यह किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होने के साथ इसको बनवाना बहुत आसान है।
KCC Loan Kya Hai | किसान क्रेडिट कार्ड लोन क्या है ?
KCC Loan या किसान क्रेडिट कार्ड लोन किसानों को दिया जाने वाला लोन है। यह लोन सामान्य लोन की ब्याज़ दर से 2 फीसदी कम दर पर किसानों को दिया जाता है। इसमें लोन उपलब्ध करवाने के साथ किसानों को फसल का बीमा और व्यक्तिगत बीमा भी प्रदान किया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन की कुछ विशेषता इस प्रकार है।
- किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसान को 3 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) 5 वर्ष के लिए मान्य होता है।
- किसानों को 4 फीसदी दर पर ब्याज़ मिलता है।
- 1 लाख 60 हज़ार रूपए की राशि पर कोई security देने की जरुरत नहीं होती।
- किसान को लोन के साथ व्यक्तिगत एक्सीडेंट और जीवन बीमा दिया जाता है।
KCC Loan Eligibility in Hindi | किसान क्रेडिट कार्ड लोन की योग्यता
किसान क्रेडिट कार्ड लोन की योग्यता इस प्रकार है।
- व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- व्यक्ति कृषि क्षेत्र या गैर कृषि गतिविधि में शामिल होना चाहिए
- पशुपालक या मछलीपालक भी इसमें शामिल है।
KCC Loan Documents in Hindi | किसान क्रेडिट कार्ड लोन डॉक्यूमेंट
किसान क्रेडिट कार्ड लोन या KCC लोन को अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है।
- भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- कृषि के कागज़
KCC Loan देने वाले बैंक
किसान क्रेडिट कार्ड कुछ सरकारी बैंकों के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। जो इस प्रकार है।
- State Bank of India
- Punjab National Bank
- Bank of India
- Axis Bank
- ICICI Bank
- Bank of Baroda
- HDFC Bank
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Sarva Haryana Gramin Bank
KCC Loan के लिए कैसे अप्लाई करें ?
किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक जो इस स्कीम में शामिल है। उसमे KCC loan के लिए अप्लाई कर सकते है। आपको अपने नज़दीकी बैंक की शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड लोन के एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरकर मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी को लगाना है और बैंक में सबमिट कर देना है।
कुछ समय के बाद जब आपका एप्लीकेशन approve हो जायेगा तो आपको KCC Loan मिल जायेगा। आप किसान क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक हमने निचे दिया है।
किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
FAQs
केसीसी पर कितना?
केसीसी पर ₹300000 तक का लोन 4% ब्याज किधर से मिल जाता है।
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
क्रेडिट कार्ड बनने में 2 से 3 हफ्ते का समय लग जाता है।
केसीसी की अधिकतम सीमा क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड की अधिकतम सीमा ₹300000 है।
क्या केसीसी एक क्रेडिट कार्ड है?
हां केसीसी एक क्रेडिट कार्ड है। जिसको सरकार के द्वारा किसानों के लिए बनाया गया है।
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी KCC Loan in Hindi पूरी तरह से समझ आ गयी होगी। आप इस जानकारी को उन किसान भाइयों के साथ शेयर कर सकते है। जो लोन लेना चाहते है। इससे उनका बहुत फायदा होगा।
Read more:
Dhani App Kya Hai | Dhani App Se Kaise Loan Le
Tata AIA Life Insurance Maha Raksha Supreme – Benefits, Review
Cashbean Se Loan Kaise Le in Hindi | कैशबीन से लोन कैसे ले
Aadhar Card Se Loan Kaise Le in Hindi | आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते है
Excellent blog post. I certainly love this website. Keep it up!
Thank you
Mujhe loan mil gya
Thanks for your feedback!