Mobikwik Se Loan Kaise Le 2024 | मोबिक्विक से लोन कैसे ले

Spread the love
Mobikwik Se Loan Kaise Le
Mobikwik Se Loan Kaise Le

Mobikwik Se Loan Kaise Le | मोबिक्विक से लोन कैसे ले

Mobikwik Se Loan Kaise Le: दोस्तों आज हम आप के साथ एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं। जिस एप्लीकेशन की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए तुरंत लोन पा सकते हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम है मोबिक्विक। जो की बहुत ही प्रसिद्ध और भरोसेमंद एप्प है।

इस मोबाइल एप्लीकेशन कीpopularity का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस मोबाइल एप्लीकेशन को अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं। मोबाइल एप्लीकेशन का साइज केवल 20 एमबी है। इस मोबाइल ऐप को 15 लाख 53 हजार 485 लोग चार की रेटिंग दे चुके हैं।

आपको इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले google play store पर मोबिक्विक सर्च करना है। इसके बाद जो सर्च रिजल्ट आएगा। उसमें से आपको मोबिक्विक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। इस मोबाइल एप्प का title BHIM UPI, Money Transfer, Recharges & Pay Later है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को वन मोबिक्विक सिस्टम लिमिटेड ने बनाया है।

Mobikwik Loan App Features in Hindi

मोबिक्विक एक पेमेंट एप है। जो आपकी सभी छोटी मोटी और दैनिक जरूरतों को पूरा करती है। यह आपकी सभी फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने वाला एप्लीकेशन है।

  • यह एप्लीकेशन आपको ₹30000 तक का क्रेडिट प्रदान करता है। जिसको आप Spend now and pay later के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं। इस app की क्रेडिट लिमिट आपके इस मोबाइल एप्लीकेशन के यूज पर depend करती है। जितना ज्यादा आप ही यूज़ करते हैं। उतना ज्यादा आपको क्रेडिट लिमिट इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा दी जाती है।
  • आप इस एप्लीकेशन को 2 तरह से प्रयोग कर सकते हैं। पहला आपको अपने बैंक खाते को भीम यूपीआई के साथ जोड़ना होगा। दूसरा तरीका आप क्रेडिट लेकर बाद में चुकाने के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं।
  • इसमें आप सुपर cash लॉयल्टी प्वाइंट्स के हिसाब से एक हजार रूपए तक महीने के बचा सकते हैं।
  • इस मोबाइल एप्लीकेशन मोबिक्विक पेमेंट एप से आप तुरंत रिचार्ज, बिल पेमेंट और ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • आप इसकी मदद से आईआरसीटीसी, जोमैटो, स्वीटी ग्रोफर, रियो पर ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। यह अपने यूजर का सभी डाटा सिक्योर रखता है। जिससे उपभोक्ता को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
  • यह सबसे तेज मनी ट्रांसफर उपलब्ध करवाता है। आप यूपीआई के मदद से एक खाते से दूसरे बैंक खाते में या एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • आप इसकी मदद से एयरटेल, वोडाफोन, जिओ, बीएसएनल और अन्य मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप डीटीएच रिचार्ज जिस तरह टाटा स्काई, एयरटेल रिचार्ज, वीडियोकॉन, डिश टीवी, सन डायरेक्ट आदि रिचार्ज कर सकते हैं।
  • आप कोई भी क्यूआर कोड को ऑफलाइन स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं। आप सुपरमार्केट, रेस्टोरेंट, मिल्क बूथ, किराना स्टोर, पेट्रोल पंप आदि में क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं।
  • आप अपनी सभी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मिलने वाले ₹100000 तक के cash को मंथली इंस्टॉलमेंट के हिसाब से चुका सकते हैं।
  • आपकी Mobikwik की मदद से mutual fund में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • आप मोबिक्विक से डिजिटल गोल्ड भी खरीद, बेच सकते हैं।

Mobikwik Loan App Interest Rate in Hindi

Mobikwik Loan App की ब्याज़ दर 9 % से लेकर 36 % तक का सालाना है। जिसको आप 3 महीने से लेकर 18 महीने की अवधि में चूका सकते हैं। mobikwik के द्वारा लोन लेने की प्रोसेसिंग फीस 2 % से 4 % है। जो loan की राशि पर ली जाती है।

Mobikwik Loan Eligibility in Hindi

मोबिक्विक से लोन लेने के लिए आपके पास निचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • आवेदक के पास आधार कार्ड हो।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर हो।
  • व्यक्ति के पास pan card हो।
  • आवेदक का किसी भी बैंक में खाता हो। जो आधार कार्ड से link हो।
Mobikwik Se Loan Kaise Le

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी मोबिक्विक से लोन कैसे लें पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिनको तुरंत लोन की आवश्यकता हो। जिसको वह बाद में आसान किस्तों पर चुका सकें।

Read also:

Dairy Loan in Hindi | डेरी लोन हिंदी में

PKCC Loan in Hindi | पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन हिंदी में

BPL Card Loan Scheme in Hindi | बी पी एल कार्ड लोन स्कीम हिंदी में

LIC Home Loan in Hindi | एल आई सी होम लोन हिंदी में

2 thoughts on “Mobikwik Se Loan Kaise Le 2024 | मोबिक्विक से लोन कैसे ले”

Leave a Comment