PKCC Loan in Hindi 2023 | पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन हिंदी में

Spread the love
PKCC Loan in Hindi
PKCC Loan in Hindi

PKCC Loan in Hindi

PKCC Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले है। जिससे आप भी इस योजना का लाभ उठा सके। यह लोन योजना किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का ही अगला चरण है। जिसको खासकर पशु पालने वाले किसानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें उनके लिए लोन की व्यवस्था की गयी है।

PKCC Loan Kya Hai | पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन क्या है ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना या PKCC हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गयी योजना है। इस योजना का उदेशय राज्य के पशु पालन करने वाले किसानो को लोन के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे उन्हें पशुओं के पालन में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। किसान क्रेडिट कार्ड लोन की कुछ मुख्य विशेषताएं है। जो निचे दी गयी है।

  • यह योजन केवल हरियाणा की निवासी किसानों के लिए उपलब्ध है। जो पशुपालक हो।
  • इस योजना के द्वारा सरकार किसानों की आय दोगुना करना चाहती है।
  • इस लोन योजना में गाय, भैंस, मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़ पालन और बकरी पालन के लिए loan दिया जाता है।
  • इस scheme में 1 लाख 60 हज़ार रूपए का हरियाणा सरकार के द्वारा लोन बिना किसी कोलैटरल के दिया जाता है।
  • पशु के लिए दिया जाने वाला loan 6 बराबर installment में किसान को पशु के लिए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिया जाता है।
  • इस लोन योजना में 1 गाय के लिए 40783 रूपए का लोन किसान को दिया जाता है।
  • इस योजना में 60,249 रूपए का लोन भैंस पालने वाले किसान को मिलता है।
  • 1 मुर्गी के लिए 720 रूपए का लोन मुहैया कराया जाता है।
  • बकरी या भेड़ के लिए 4063 रूपए का लोन दिया जाता है।
  • इसमें अधिकतम 3 लाख रूपए का लोन किसान क्रेडिट कार्ड से दिया जा सकता है।
  • अभी तक सरकार के द्वारा 700 करोड़ का लोन दिया जा चूका है।
  • लोन की राशि पर सरकार के द्वारा केवल 4 % का सालाना ब्याज़ लिया जाता है।

PKCC Loan Eligibility in Hindi | पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने की योग्यता

पशु किसान क्रेडिट कार्ड को लेने की निचे दी गयी योग्यता आवेदक को पूरी करनी होगी। तभी वह इस लोन योजना का लाभ उठा सकता है।

  • किसान हरियाणा का स्थायी निवासी हो। उसके पास राज्य का domicile होना चाहिए।
  • किसान के पास आवेदन के समय आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि होना चाहिए।
  • आवेदक के मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • जिन पशुओं के लिए आवेदक लोन लेना चाहता है। उनका insurance होना चाहिए।
  • आवेदक के पास bank account होना चाहिए। जिसके साथ आधार कार्ड लिंक हो।

PKCC Loan Kaise Apply Kare | पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

पशु किसान क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आप हमारे द्वारा ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट के साथ सरकारी बैंक जो किसान क्रेडिट कार्ड लोन देते है वहाँ जा सकते है। Kisan Credit Card Loan देने वाले कुछ बैंक है HDFC Bank, State Bank of India, Axis Bank, ICICI Bank, Punjab National Bank, Bank of Baroda आदि। आप इनमें से किसी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर कर सकते है।

आपको अपने एप्लीकेशन के साथ मांगे गए सभी document की copy लगानी है। बैंक के अधिकारियों के द्वारा आपके एप्लीकेशन को देखने और आपके document की जांच करने के कुछ दिनों के बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा। जिसमें लोन की राशि समय समय पर credit कर दी जाएगी।

PKCC Loan in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी PKCC Loan in Hindi (पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन) अच्छी लगी होगी। आप इस post को उन लोगों के साथ शेयर कर सकते है। जो किसान पशुपालन का काम करते है और हरियाणा में रहते है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन से सम्बंधित किसी भी अन्य प्रश्न के लिए आप हमें कमेंट में पूछ सकते है।

Read also:

BPL Card Loan Scheme in Hindi | बी पी एल कार्ड लोन स्कीम हिंदी में

LIC Home Loan in Hindi | एल आई सी होम लोन हिंदी में

PMEGP Loan Details in Hindi | पीएमइजीपी लोन जानकारी हिंदी में

KCC Loan in Hindi | किसान क्रेडिट कार्ड लोन

Rate this post

Leave a Comment