PSB Loans in 59 Minutes in Hindi
PSB Loans in 59 Minutes in Hindi: दोस्तों आज हम आपको नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिजनेस लोन स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। इस लोन को आप पीएसबी लोन के नाम से जानते हैं। इंडिया जैसे-जैसे ease of doing business में आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे मोदी सरकार छोटे, लघु और मध्यम उद्यमियों के लिए बिजनेस की राह को और आसान कर करते जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पीएसबी लोन 59 मिनट को शुरू किया है। इस योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी।
PSB Loans in 59 Minutes क्या है?
पीएसबी लोन 59 मिनट्स एक बिजनेस लोन स्कीम है। जिसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को 59 मिनट के अंदर ही लोन उपलब्ध करा दिया जाता है। यह लोन स्कीम तेजी से केवल 1 घंटे के अंदर ही उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराकर उनको हर प्रकार की झंझट से मुक्ति दिलाती है। उद्यमियों को इसके द्वारा लंबे समय का तक अपने loan को लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता। जब लोन psb59 मिनट पोर्टल के द्वारा अप्रूव हो जाती है तो लोन की राशि 1 हफ्ते के अंदर व्यापारी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
PSB Loan Full Form
PSB Loan का full form public sector undertaking है। यह PSB Loan 59 Minutes सरकारी बैंको के द्वारा दिया जाता है। जिसके कारण इसका नाम पीसबी लोन रखा गया है।
PSB 59 Minutes में लोन राशि
पीएसबी लोन 59 मिनट में उद्यमियों को ₹1000000 से लेकर 5 करोड रुपए तक की लोन राशि व्यापारी को व्यापार करने के लिए दी जाती है। इसमें किसी प्रकार के asset को गिरवी रखने की जरुरत नहीं होती।
PSB 59 Minutes Portal
पीएसबी लोन उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार ने एक खास तरह का पोर्टल बनाया है जिसे केवल 59 मिनट के अंदर लोन को व्यापारी को उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत बहुत से बैंक शामिल है। व्यापारी अपनी सुविधा के अनुसार portal में मौजूद किसी भी बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
PSB 59 Minutes Loan Eligibility | पीएसबी लोन 59 मिनट्स के लिए योग्यता
- पीएसबी लोन 59 मिनट को लेने के लिए आवेदक एक व्यापारी होना चाहिए।
- व्यक्ति सूक्ष्म, लघु, या मध्यम बिजनेस से जुड़ा होना चाहिए।
- व्यक्ति का व्यापार 3 साल से पुराना होना चाहिए।
- व्यापार का जीएसटी रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
- बिज़नेस का 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
MSME Business Loans in 59 Minutes कैसे अप्लाई करें
1. आपको msme पीएसबी लोन 59 मिनट लेने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाना है।
2. जहां पर आपको अपनी डिटेल देनी है जिसमें मोबाइल नंबर, घर का पता और मेल आईडी शामिल है।
3. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
4. आपको उस ओटीपी को सही से भरना है।
5. जिसके बाद आपको terms & condition को पूरा पढ़ते हुए प्रोसीड पर क्लिक करना है।
6. आपको बैंक के पोर्टल के द्वारा मांगी गई सभी दस्तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करने हैं।
7. आपको उस बैंक को सेलेक्ट करना है जिस बैंक से आप पीएसबी लोन लेना चाहते हैं।
8. पीएसबी लोन के लिए पूरी तरह से अप्लाई करने के बाद यदि आपका लोन बैंक के द्वारा अप्रूव कर दिया जाता है तो आपको 1 हफ्ते के अंदर लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
PSB 59 Minutes लोन के लिए किन Document की जरूरत होती है ?
PSB 59 Minutes लोन लेने के लिए आपको पोर्टल में ऑनलाइन ही अपने document अपलोड करने होंगे
- जिसके लिए आपको अपना जीएसटी सर्टिफिकेट सबमिट करना है।
- छ महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- पिछले 3 साल की इनकम टैक्स रिटर्न के डॉक्यूमेंट।
- बिजनेस पैन कार्ड।
- करंट अकाउंट डिटेल।
- बिजनेस के ऑनर, डायरेक्टर की डिटेल।
- बिजनेस ओनर की एजुकेशन क्वालिफिकेशन।
PSB 59 लोन के फायदे
- 7 दिन के अंदर लोन राशि को अकाउंट में ट्रांसफर किया जाना।
- ऑनलाइन आवेदन की सुविधा।
- कम दस्तावेज की जरूरत।
- ब्याज़ दर केवल 8.5 % है।
- पांच करोड़ तक लोन की सुविधा
FAQ (Frequently Asked Questions)
पसब लोन क्या है?
पसब लोन मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया बिज़नेस लोन है जो केवल 59 मिनट में दिया जाता है।
59 मिनट में पीएसबी ऋण में ऋण राशि क्या है?
59 मिनट में पीएसबी ऋण में ऋण राशि 10 लाख रूपए से लेकर 5 करोड़ है।
पीएसबी लोन फुल फॉर्म क्या है?
पीएसबी लोन फुल फॉर्म पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग है।
मैं अपना पीएसबी लोन स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
आप पीएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर apply करने के 2-3 दिन में चेक कर सकते है।
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी PSB Loans in 59 Minutes in Hindi, PSB Loan Full Form, PSB 59 Minutes Loan Eligibility पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है जो बिज़नेस करते है और लोन लेना चाहते है।
Read also:
Difference Between Credit Card And Debit Card in Hindi | क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर
Mobikwik Se Loan Kaise Le | मोबिक्विक से लोन कैसे ले