SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi 2024 | एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे

Spread the love
SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi
SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi

SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi

SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi: दोस्तों आज हम आपको एसबीआई बैंक के शौर्य कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी को प्राप्त करके आपके मन में एसबीआई शौर्य कार्ड से संबंधित सभी सवाल दूर हो जाएंगे। एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड में 16 डिजिट का नंबर होता है। इसके अलावा इसमें रुपे का सिंबल भी बना होता है।

SBI Shaurya Card Kya Hai | एसबीआई शौर्य कार्ड क्या है

एसबीआई शौर्य कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किया जाने वाला क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड केवल भारतीय रक्षा सेवा में काम करने वाले जवानों को दिया जाता है। जो अपनी जान जोखिम में डालकर भारत देश की रक्षा करते हैं। यह क्रेडिट कार्ड के साथ इंश्योरेंस कवर और रिवॉर्ड पॉइंट भी आते हैं। यह कार्ड एयर फोर्स, आर्मी, नेवी और पैरा मिलिट्री के जवानों को दिया जाता है।

SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde | Sbi Shaurya Credit Card Benefits

Sbi Shaurya Credit Card Benefits
Sbi Shaurya Credit Card Benefits

एसबीआई शौर्य कार्ड लेने पर आपको नीचे दिए गए फ़ायदे मिलेंगे। जो इस प्रकार है।

  • एसबीआई शौर्य कार्ड के द्वारा आप ₹100 खर्च करते हैं तो आपको एक रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है।
  • यदि आप किसी भी डिपार्टमेंटल स्टोर, ग्रोसरी या सीएसडी कैंटीन में ₹100 का खर्च करते हैं तो इस कार्ड मैं आपको 5 रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं।
  • यदि आप 1 साल में ₹50000 इस कार्ड के द्वारा खर्च करते हैं तो आपकी सालाना ₹250 की फीस माफ कर दी जाती है।
  • शौर्य कार्ड के द्वारा यदि आप 500 रूपए से 3000 रूपए तक का तेल भरवाते है तो उसमें आपको एक परसेंट की छूट मिलती है।
  • इस कार्ड के द्वारा ₹200000 का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी मिलता है।
  • शौर्य कार्ड लेने पर आपको 1000 पॉइंट का वेलकम गिफ्ट दिया जाता है।
  • यह कार्ड पूरी दुनिया में मान्य है। इस कार्ड का आप 190 देशों में प्रयोग कर सकते हैं।
  • आपको एसबीआई शौर्य कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या के लिए अप एसबीआई कस्टमर केयर नंबर पर बात कर सकते हैं।
  • यह कार्ड flexible पेमेंट का ऑप्शन देता है।
  • इसकी मदद से आप किसी भी बैंक के ATM से बड़ी ही आसानी से कैश निकाल सकते हैं।
  • इस कार्ड की मदद से आप contact less ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।
  • इस कार्ड की मदद से अपने बिजली का बिल, फोन का बिल, मोबाइल और अन्य यूटिलिटी बिल Easy bill pay के द्वारा भर सकते हैं।
  • इस कार्ड में आपको balance transfer की सुविधा भी मिलती है।

SBI Shaurya Credit Card Document | एसबीआई शौर्य कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट

एसबीआई शौर्य कार्ड लेने के लिए आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी .

  • आईडेंटिटी प्रूफ में आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर कार्ड/ पासपोर्ट आदि।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड /पासपोर्ट/आधार कार्ड/ वोटर आईडी आदि।
  • इनकम प्रूफ के लिए इनकम टैक्स रिटर्न, form16, और सैलरी स्लिप।
SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने रक्षा सेवा में कार्यरत दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी एसबीआई शौर्य कार्ड का लाभ उठा सके।

Read also:

Difference Between Credit Card And Debit Card in Hindi | क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर

Mobikwik Se Loan Kaise Le | मोबिक्विक से लोन कैसे ले

Dairy Loan in Hindi | डेरी लोन हिंदी में

PKCC Loan in Hindi | पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन हिंदी में

8 thoughts on “SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde in Hindi 2024 | एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे”

Leave a Comment