UCO Bank Credit Card in Hindi
UCO Bank Credit Card in Hindi: दोस्तों आज हम आपको यूको बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी देने वाले है। इससे आपको यूको बैंक के क्रेडिट कार्ड के लाभ, क्रेडिट कार्ड को लेने की योग्यता और अन्य जानकारी प्राप्त होगी। यूको बैंक तीन तरह के क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर को उपलब्ध करवाता है। जिसमें यूको बैंक एसबीआई कार्ड इलाइट, यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम और यूको बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड है। इन तीनों के अलग-अलग लाभ है। जो निचे विस्तार से बताये गए है।
UCO Bank SBI Card Elite Benefits in Hindi
- यूको बैंक एसबीआई कार्ड इलीट की सालाना फीस ₹4999 है। जो शुरू में और renewal के समय ली जाती है।
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर ग्राहक को ₹5000 का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है।
- इस कार्ड के द्वारा यदि ग्राहक किसी भी डिपार्टमेंट स्टोर, डाइनिंग या ग्रोसरी में खर्च करता है तो 5 गुना रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं।
- हर ₹100 खर्च पर दो रीवार्ड प्वाइंट मिलते हैं।
- इसमें 4 रिवॉर्ड पॉइंट एक रुपए के बराबर होता है।
- हर साल इस कार्ड पर ₹6000 मूल्य के फ्री मूवी टिकट दिए जाते हैं।
- यदि कोई ग्राहक milestone अचीव करता है तो उसे 50,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं जिसका मूल्य ₹12500 है।
- यदि ग्राहक 3,00,000 से ₹4,00,000 के बीच में खर्च करता है तो उसे 10000 reward point दिए जाते हैं।
- 500000 से ₹800000 सालाना खर्च पर 15,000 बोनस रिकॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं।
- इसके साथ कंप्लीमेंट्री तौर पर क्लब विस्तारा कि सिल्वर मेम्बरशिप दी जाती है।
- एक कंप्लीमेंट्री लाउन्ज एक्सेस वाउचर दिया जाता है। विस्तारा की फ्लाइट में हर ₹100 के खर्च पर 9 क्लब विस्तारा प्वाइंट दिए जाते है।
- इसके अलावा इसमें complimentary Trident की privilege मेम्बरशिप दी जाती है।
- विदेश में यात्रा पर एक साल में 6 एयरपोर्ट lounge visit दिए जाते है।
- देश में यात्रा पर हर क्वार्टर पर 2 लाउन्ज विजिट मिलते है।
UCO Bank SBI Card Prime Benefits in Hindi
- यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम की सालाना फीस ₹2999 है।
- इस कार्ड को लेने पर ₹3000 का गिफ्ट वाउचर किया जाता है जो Bata, Hush Puppies, आदित्य बिरला फैशन, पैंटालून, शोप्पेर्स स्टॉप और yatra.com किसी ब्रांड के हो सकते है।
- यदि आप बर्थडे पर या यूटिलिटी बिल पेमेंट पर₹100 खर्च करते हैं तो उस पर 20 रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं।
- बिग बास्केट से ₹100 पर खर्च पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
- किसी भी डिपार्टमेंट स्टोर, डाइनिंग, ग्रोसरी और मूवीस के पर ₹100 खर्च पर 10 रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं।
- अन्य सभी के ₹100 खर्च पर कर दो रिकॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
- यदि कोई ग्राहक एक कैलेंडर क्वार्टर में ₹50000 से ज्यादा खर्च करता है तो उसे पिज़्ज़ा हट का ₹1000 का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है।
- यदि कोई ग्राहक 1 साल में ₹500000 खर्च करता है तो उसे ₹7000 का वाउचर पैंटालून और yatra.com के दिए जाते हैं।
- 300000 रूपए साल में खर्च करने पर रिनुअल फीस माफ कर दी जाती है।
- इसके तहत आप दुनिया के 1000 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउन्ज को एक्सेस कर सकते हैं।
- चार कंप्लीमेंट्री इंटरनेशनल लाउन्ज विजिट 1 साल में दी जाती हैं।
- दो कंप्लीमेंट्री लाउन्ज विजिट हर क्वार्टर में इंडिया के अंदर दिया जाता है।
UCO Bank Simply Save SBI Card Benefits in Hindi
- इस कार्ड की सालाना फीस ₹499 है। इसका रिनुअल फीस भी ₹499 ही है।
- हर 2000 रूपए और उससे ज्यादा के खर्च पहले 60 दिनों में करने पर 2000 बोनस प्वाइंट दिया जाता है।
- हर सो रुपए के डाइनिंग, मूवीस, डिपार्टमेंटल स्टोर खर्च पर 10 रिवॉर्ड मिलते है।
- अन्य सभी ₹100 के खर्च पर एक reward point मिलता है।
- किसी भी पेट्रोल पंप से तेल भरवाने पर 1 % का डिस्काउंट मिलता है। इसके लिए 500 से ₹3000 का पूरे इंडिया में कहीं से भी तेल भराना होता है।
UCO Bank Credit Card Customer Care Number
यूको बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी भी ले सकते है।
1800 103 0123
UCO Bank Credit Card Minimum Salary / Eligibility
यूको बैंक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आवेदक को निचे दी गयी योग्यता और सैलरी requirement पूरी करनी होती है।
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में हो।
- आवेदक किसी भी सरकारी/प्राइवेट संस्था में जॉब करता हो या आवेदक का खुद का बिज़नेस या सेल्फ एम्प्लॉयड हो।
- आवेदक की सालाना minimum salary 2.5 लाख हो।
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी UCO Bank Credit Card in Hindi, Benefits, Minimum Salary, Eligibility और Customer Care Number पूरी तरह से समझ आ गयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी यूको बैंक क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सके।
Read also:
Bandhan Bank Credit Card in Hindi | बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड
RBL Shoprite Credit Card in Hindi- Benefits, Interest Rate, Eligibility, Fee
Yes Premia Credit Card in Hindi | Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi
ICICI Rubyx Credit Card Benefits in Hindi | ICICI Rubyx Credit Card
आपके द्वारा Uco bank credit card के बारे में दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी।