LIC पॉलिसी चेक कैसे करे | Policy Check Kaise Kare

Spread the love
पॉलिसी चेक कैसे करे
पॉलिसी चेक कैसे करे

पॉलिसी चेक कैसे करे

पॉलिसी चेक कैसे करे: दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने वाले हैं कि आप LIC की पॉलिसी चेक कैसे करें। जब भी पॉलिसी का नाम होता है तो हमारे मन में सबसे पहले LIC यानि भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी का ध्यान आता है। जिसके पूरे भारत में लाखों ग्राहक की संख्या है। जो एलआईसी की प्रति लोगों को विश्वास दर्शाता है।

एलआईसी की पॉलिसी लेने के बाद बहुत से लोगों के मन में बहुत बार ऐसा होता है। जब आप समय से अपने पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर पाते। जिसके कारण आपको लेट फीस जुर्माने के रूप में भरना पड़ता है।

कई बार एजेंट के कारण भी आप अपनी पॉलिसी की प्रीमियम राशि को भरने से चूक जाते हैं। ऐसे में आपके मन में policy से जुड़ी समस्या रहती है। ऐसे में आप अपनी प्रीमियम की राशि और प्रीमियम की डेट को जानने और policy status के लिए online सुविधा का सहारा ले सकते हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम ने लोगों की परेशानी को देखते हुए online portal तैयार किया है। जिसकी मदद से आप अपने वह सभी काम जो आपको ऑफलाइन ऑफिस में जाकर एलआईसी के दफ्तर में करते थे घर बैठे कर सकते हैं। आप अपने प्रीमियम की राशि को कैलकुलेट करना, प्रीमियम की राशि जानना, अपने पॉलिसी के स्टेटस को चेक करना और ऑनलाइन प्रीमियम भरना सभी अपने घर पर बैठकर कर सकते हैं।

Policy Check Kaise Kare Step by Step

Policy Check Kaise Kare
Policy Check Kaise Kare
  • ऑनलाइन पॉलिसी का स्टेटस जानने के लिए आप आपको सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा बीमा निगम की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जहां पर आपको काफी ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपको homepage पर अपने policy के स्टेटस को check करने के लिए Login to Customer Portal पर click करना होगा।
LIC पॉलिसी चेक कैसे करे
LIC पॉलिसी चेक कैसे करे
  • जिसके बाद जो पेज open होगा। वहाँ आपको 2 option देखने को मिलेंगे। New User और Registered User
  • यदि आपने पहले registration नहीं किया तो आपको New User पर click करना है।
  • आपके सामने Enrollment of Individual Policy Holder का पेज ओपन होगा।
  • जहाँ आपको अपना Policy Number, Instalment Premium without tax, Date of Birth, Mobile Number, Email, Pan card की जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद Proceed पर click करना है।
  • यह सब करने के बाद आपका LIC में online registration complete हो जाएगा। जिसका आपको LIC की तरफ से mail भी भेजा जायेगा।
  • आप इसके बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से साइन इन कर पाएंगे। जिससे आप अपनी पॉलिसी के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
  • यदि आपकी पॉलिसी due है तो आप ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करके पॉलिसी जमा कर सकते हैं।
  • आप इसमें अपनी policy की maturity की date को भी जान सकते है।
  • आप यदि online अपना प्रीमियम का स्टेटस चेक नहीं करना चाहते तो आप दूसरे तरीके केवल अपने मोबाइल से एक मैसेज करके भी पॉलिसी चेक कर सकते है।
  • आपको अपने मोबाइल से ASKLIC PREMIUM लिखकर 56677 पर sms करना है।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर कुछ समय के बाद आपके Premium से जुडी सभी जानकारी जैसे premium का status, due date, maturity आदि एलआईसी के द्वारा भेज दी जाएगी।
  • पॉलिसी स्टेटस जानने के अलावा आप अपना contact address आदि भी online change करवा सकते हैं।
  • यदि आपको online policy चेक करने में कुछ भी दिक्कत आती है तो आप LIC Mitra की LIC India की वेबसाइट पर सहायता ले सकते है।

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी पॉलिसी चेक कैसे करें पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिससे वह भी अपनी policy online check करके online भरकर अपने समय की बचत कर सके।

How to Use Credit Card in Hindi | क्रेडिट कार्ड कैसे प्रयोग करे

HDFC Business Moneyback Credit Card | HDFC Moneyback Credit Card

Kotak League Platinum Credit Card | कोटक लीग प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड

Indusind Bank Platinum Aura Credit Card in Hindi | इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा क्रेडिट कार्ड

2 thoughts on “LIC पॉलिसी चेक कैसे करे | Policy Check Kaise Kare”

Leave a Comment