HDFC Business Moneyback Credit Card 2023 | HDFC Moneyback Credit Card

Spread the love
HDFC Business Moneyback Credit Card
HDFC Business Moneyback Credit Card

HDFC Business Moneyback Credit Card

HDFC Business Moneyback Credit Card: दोस्तों आज हम आपको इस लेख में एचडीएफसी बैंक के मनी बैक क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। इस जानकारी के द्वारा आपके इस क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए सभी डाउट दूर हो जायेंगे। यह क्रेडिट कार्ड खासकर सेल्फ एम्प्लॉयड और बिज़नेस ओनर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बिज़नेस के लिए जो ट्रांसक्शन इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा की जाती है उसमे cashback और reward दिए जाते है।

HDFC Business Moneyback Credit Card Benefits

  • मनी बैक क्रेडिट कार्ड में 5 % का कैशबैक दिया जाता है यदि आप होटल, डाइनिंग, कैब सर्विस, टेलीकॉम पेमेंट, बिजली का बिल, रेलवे, सरकारी और टैक्स आदि में बिज़नेस से जुड़े ख़र्चे करते है।
  • हर महीने ज़्यादा से ज्यादा कैशबैक 250 रूपए का कम से कम 10000 रूपए के खर्च पर दिया जाता है।
  • एक साल में 50000 रूपए या उससे अधिक खर्च करने पर अगले साल की सालाना fees माफ़ कर दी जाती है।
  • एक साल में 1.8 लाख खर्च पर आपको 2500 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जायेगा।
  • यदि आप 1 महीने में कम से कम 4 ट्रांसक्शन 100 रूपए या उससे ऊपर की करते है तो आपको एक्सीडेंटल इन्शुरन्स और प्रोटेक्शन कवर आग या चोरी के लिए दिया जाता है। जो सामान 5000 से ज़्यादा कीमत के आपने इस क्रेडिट कार्ड से ख़रीदे है।
  • आप इस क्रेडिट कार्ड से यदि फ्यूल के लिए 400 रूपए से 5000 रूपए तक ट्रांसक्शन करते है तो आपको 250 रूपए तक की छूट दी जाती है।
  • हर 150 रूपए के खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को कैशबैक में रिडीम कर सकते है। 100 रिवॉर्ड पॉइंट 20 रूपए के बराबर होते है।
  • HDFC के इस मनी बैक क्रेडिट कार्ड में कांटेक्ट लेस पेमेंट की सुविधा दी गयी है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा डाइनिंग में पेमेंट करने पर 20 % की छूट दी जाती है।
  • यदि आपका यह money back क्रेडिट कार्ड किसी कारण गुम हो जाता है तो आपके 24 घंटे के अंदर इसकी शिकायत करने पर आपकी कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

HDFC Business Moneyback Credit Card Eligibility

HDFC बिज़नेस मनी बैक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आवेदक को निचे दी गयी योग्यता पूरी करनी होगी।

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • Applicant सेल्फ एम्प्लॉयड होना चाहिए।
  • आवेदक की सालाना इनकम टैक्स रिटर्न 6 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।

HDFC Business Moneyback Credit Card Charges

इस क्रेडिट कार्ड को लेने की joining fees और renewal fees 500 रूपए और GST है।

HDFC Business Moneyback Credit Card Charges
HDFC Business Moneyback Credit Card Charges

HDFC Business Moneyback Credit Card Charges
HDFC Business Moneyback Credit Card Charges
HDFC Business Moneyback Credit Card

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी HDFC Business Moneyback Credit Card पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह इस बिज़नेस मनी बैक क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सके।

Read also:

Kotak League Platinum Credit Card 2022 | कोटक लीग प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड

Indusind Bank Platinum Aura Credit Card in Hindi | इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा क्रेडिट कार्ड

UCO Bank Credit Card in Hindi 2021 | यूको बैंक क्रेडिट कार्ड

Bandhan Bank Credit Card in Hindi 2021 | बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड

Rate this post

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO