Dena Bank Personal Loan in Hindi | देना बैंक पर्सनल लोन इन हिंदी
Dena Bank Personal Loan in Hindi: दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको देना बैंक के पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जिससे आप आसानी से इस बैंक का पर्सनल लोन लेकर लाभ उठा सकें। देना बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा की सब्सिडियरी के अंतर्गत आता है। जिसकी स्थापना 1938 को हुई थी। इसके संस्थापक देवकरण नानजी थे। देना बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
इस बैंक की पूरे देश में 1872 ब्रांच है। यह अभी पूरी तरह से बैंक ऑफ बड़ौदा के अंतर्गत आता है। हम आपको यहां बताएंगे देना बैंक के पर्सनल लोन को लेने के लिए क्या eligibility है, इस पर्सनल लोन की क्या विशेषताएं हैं, इस लोन को लेने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ इसका पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट कितना है।
देना बैंक के पर्सनल लोन को आप विवाह के लिए, अपने घर की मरम्मत के लिए, प्रोफेशनल डॉक्टर अपने लोन को चुकाने के लिए, रिटायर्ड पेंशनर अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए, किसी destination टूर के लिए, NRI व्यक्ति अपने पर्सनल ख़र्चे के लिए ले सकते है। यह fresher graduate को भी उनके ख़र्चे के हिसाब से personal लोन मुहैया करवाता है।
देना बैंक का पर्सनल लोन बहुत ही किफायती है। जिससे कोई भी कम आय वाला व्यक्ति भी इसको आसानी से afford कर सकता है। यह अपने ग्राहकों के पर्सनल लोन को बहुत ही जल्दी प्रोसेस करते हैं।
Dena Bank Personal Loan Eligibility | देना बैंक पर्सनल लोन की योग्यता
- देना बैंक के पर्सनल लोन को लेने के लिए कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी आयु किस वर्ष से 60 वर्ष के बीच में है अप्लाई कर सकता है।
- आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25000 कम नहीं होनी चाहिए।
- कोई भी व्यक्ति जो सरकारी, प्राइवेट जॉब करता हो या फिर खुद का बिजनेस रन करता हो। वह देना बैंक के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
- देना बैंक लोन देने के लिए सिबिल स्कोर को भी चेक करता है। यह स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
Dena Bank Personal Loan Features | देना बैंक पर्सनल लोन फीचर्स
- देना बैंक पर्सनल लोन आवेदकों को कम से कम 50,000 रूपए और अधिकतम 75,00,000 रूपए तक का लोन प्रदान करता है।
- देना बैंक लोन की राशि का भुगतान करने के लिए 12 महीने से 60 महीने का समय देता है।
- देना बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की एक परसेंट होती है।
- पर्सनल लोन की ब्याज दर सामान्यत 9.99% होती है।
- पर्सनल लोन की किस्त ₹100000 रूपए पर 2124 रूपए है। जोकि लोन आवेदकों के लिए बहुत ही राहत भरी है।
- ग्रेजुएट फ्रेशर के लिए personal लोन।
- सरकारी कर्मचारी और देश की रक्षा के सेनिको के लिए ब्याज दर में विशेष छूट।
Dena Bank Personal Loan Documents | देना बैंक पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स
देना बैंक के पर्सनल लोन अप्लाई करते समय आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी इसलिए आप लोन अप्लाई करने से पहले इन डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले। जिससे बाद में आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
- देना बैंक का पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह से भरा और साइन किया हुआ।
- आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट या वोटर आईडी इनमें से किसी एक की फोटोकॉपी पहचान पत्र के प्रूफ के लिए जमा कराना होगा।
- घर के पते के प्रूफ के लिए पासपोर्ट /राशन कार्ड /बिजली का बिल /पानी का बिल /इनमें से किसी एक की फोटोकॉपी जमा कराना होगा। यदि आप किराएदार हैं तो 1 साल का रेंट एग्रीमेंट की कॉपी जमा करानी होगी।
- इनकम प्रूफ के लिए पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न, पिछले 6 महीनों की सैलरी स्लिप और पिछले 3 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देना होगा।
Dena Bank Personal Loan Interest Rate
देना बैंक का interest rate 9.99 % है। लेकिन यह ब्याज दर घर की मरम्मत करवाने वालो के लिए 6.90% में दी जाती है।
Dena Bank Personal Loan Customer Care Number
देना बैंक के पर्सनल लोन के कस्टमर केयर के लिए आप 9878981166 नंबर पर संपर्क कर सकते है। आप इस नंबर पर मिसकॉल कर सकते है। जिससे बैंक की तरफ से आपको call करके जानकारी दी जाएगी। यह टोल फ्री नंबर है। इसके अलावा आप वेबसाइट के chat box पर भी संपर्क कर सकते है।
Final Words:
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी Dena Bank Personal Loan in Hindi जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। ऊपर दी गयी बातों को यदि आप अच्छे से समझ लेंगे तो यह आपको देना बैंक का पर्सनल लोन दिलाने में बहुत मददगार साबित होगी। आप इस article के बारे में अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से भी नीचे दे सकते है।
Read more:
SBI Personal Loan in Hindi | एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले
Axis Bank Asha Home Loan in Hindi | एक्सिस बैंक आशा होम लोन इन हिंदी
HDFC Home Loan in Hindi | एचडीएफसी होम लोन की जानकारी हिंदी में
Hey website owner, I have read your blog that very nice and value providing to all readers.