SBI Personal Loan in Hindi | एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले
SBI Personal Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस article में SBI bank के पर्सनल लोन के बारे में पूरा विवरण देंगे और बताएँगे की एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले। इसके साथ आपको इसको लेने का पूरा procedure, interest rate, eligibility, processing fee और documents के बारे में भी बताएँगे। व्यक्ति सामान्य रूप से अपने पर्सनल खर्चे की जरुरत को पूरा करने के लिए personal लोन का सहारा लेते है।
SBI bank अपने पर्सनल लोन को अलग अलग केटेगरी में प्रदान करता है। जिसके तहत व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार इनके लिए आवेदन कर सकता है।
SBI Personal Loan Category:
- SBI कवच पर्सनल लोन
- SBI पेंशन लोन
- SBI एक्सप्रेस क्रेडिट
- पहले से approve किये गए पर्सनल लोन
- सिक्योरिटीज के बदले में पर्सनल लोन
- SBI quick पर्सनल लोन
SBI Kavach Personal Loan | एसबीआई कवच पर्सनल लोन
यह पर्सनल लोन उन लोगों के लिए बनाया गया है। जो कोरोना से पीड़ित या तो खुद पीड़ित हो या फिर उनके परिवार का कोई सदस्य इसका 1 अप्रैल 2021 के बाद शिकार हो। इसके लिए कोई भी व्यक्ति जो salaried हो, non salaried हो या फिर पेंशनर हो इसके लिए आवेदन कर सकता है। इस लोन को apply करने की कोई भी processing fees नहीं है। बस आपको इसके लिए 30 दिन के अंदर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जमा करानी होती है।
- इसके अंतर्गत आपको 25000 से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है।
- यदि पहले से आपका कोई SBI का लोन चल रहा है तो उसमे जोड़ दिया जाता है।
- यह लोन 60 महीने या 5 साल के अंदर चुकाना होता है।
- यह लोन कुल 57 EMI में चुकाना होता है ब्याज़ सहित।
- इसकी अभी की ब्याज़ दर 8.50 % है।
SBI Pension Personal Loan | एसबीआई पेंशन पर्सनल लोन
जो भी रिटायर व्यक्ति है अपने पर्सनल ख़र्चे जैसे बच्चों की शादी के लिए, कहीं घूमने जाने के लिए, मेडिकल के लिए या फिर घर को खरीदने के लिए इस लोन को ले सकता है। इसको भी एसबीआई ने पर्सनल लोन में रखा है। इसके लिए कोई भी पेंशन भोगी व्यक्ति जिसकी आयु 76 वर्ष से कम हो अप्लाई कर सकता है। जिसका पेंशन लेने का खाता SBI के पास हो। वह अपने पेंशन को दूसरे बैंक में लोन के दौरान ट्रांसफर नहीं कर सकता।
Central या State Pensioner के लिए लोन राशि और चुकाने की समय
Defense Pensioner के लिए लोन राशि और चुकाने की समय
इस लोन की अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई 1800-11-2211 में कॉल करके या फिर 7208933142 में मिस कॉल देकर या “PERSONAL” मैसेज करके पर्सनल लोन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SBI Express Credit Personal Loan | एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन
इस पर्सनल लोन को कोई भी व्यक्ति जिसका SBI बैंक में खाता हो और 15000 महीने के कमाता हो आवेदन कर सकता है। इसके अंतर्गत आप शादी के लिए, घूमने जाने के लिए, किसी आपातकाल के लिए या फिर किसी सामान की खरीददारी के लिए पर्सनल लोन का आवेदन कर सकते है।
- इसमें 20 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाता है।
- इसकी ब्याज दर भी कम है।
- इसको लेने के लिए कम से कम document की जरुरत पड़ती है।
- इसको लेने के लिए किसी प्रकार की कोई गारंटी देने की जरुरत नहीं है।
- इसमें 25000 से लेकर 20 लाख तक का लोन दिया जाता है।
- लोन को चुकाने के लिए 6 महीने से 6 साल तक का समय दिया जाता है
SBI Pre Approve Personal Loan | एसबीआई प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन
इस personal loan में आपको तभी आपका लोन process कर दिया जाता है। इसमें आपको किसी भी प्रकार के physical document को जमा कराने की जरुरत नहीं पड़ती। इसके अलावा आपको इसको apply करने के लिए बैंक की ब्रांच में भी जाने की जरुरत नहीं है। आप इसको अपने YONO SBI app से अप्लाई कर सकते है। इसकी eligibility के लिए आपको PAPL<space>< last 4 digits of SBI Savings Bank Account No.> यह आप 567 और 676 पर sms करें। आपको अपनी eligibility की जानकारी अपने मोबाइल पर मिल जाएगी।
आपको यह लोन लेने के लिए YONO app पर जाकर Receive कर क्लिक करना है। आपको जितनी राशि चाहिए उसको चुनना है और लोन अवधि भी आपको select करनी है। इसके बाद यह लोन राशि आपके account में सीधी डाल दी जाएगी।
SBI Securities Personal Loan | एसबीआई सिक्योरिटीज पर्सनल लोन
इस personal loan में आप अपनी securities जैसे बैंक के share, mutual fund, gold bond, fix deposit, SBI ड्यूल एडवांटेज फण्ड के against में लोन ले सकते है। यह लोन भी अपनी निजी जरूरतों के लिए लिया जा सकता है।
- इसमें 25000 से 20 लाख तक की राशि लोन में दी जाती है।
- यह पर्सनल लोन 30 महीने के अंदर चुकाना होता है।
- इसके लिए 18 वर्ष या इससे ज्यादा का भारतीय नागरिक अपनी सिक्योरिटीज के बदले आवेदन कर सकता है।
- यदि फिक्स्ड डिपाजिट के बदले आप लोन लेना चाहते है तो 85 % लोन तक की सुविधा है।
SBI Quick Personal Loan | एसबीआई क्विक पर्सनल लोन
यह लोन उन व्यक्तियों के लिए है। जिनका bank account SBI बैंक में न होकर दूसरे बैंक में है। लेकिन वह एसबीआई से पर्सनल लोन लेना चाहते है। इसमें आप अपनी निजी जरूरतों के लिए जैसे शादी के लिए या छुट्टियों के लिए पर्सनल लोन ले सकते है। इसमें कम document और कम processing फीस के साथ apply कर सकते है। इसमें आपको कोई securities या गारंटर की भी जरुरत नहीं पड़ती।
- इसके लिए दूसरे बैंक का अकाउंट holder जिसकी महीने की कम से कम 15000 आय हो आवेदन कर सकता है।
- व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- इसके लिए कोई भी राज्य सरकार, केंद्र सरकार, कॉर्पोरेट या फिर किसी बड़ी संस्था में काम करने वाला होना चाहिए।
- इसमें 24000 से लेकर 20 लाख तक की राशि पर्सनल लोन के रूप में दी जाती है।
- इसकी processing fees लोन राशि का 1.50 % होती है। जो कम से कम 1000 रूपए से अधिक 15000 रूपए तक हो सकती है।
- इस लोन को 6 महीने से 6 साल के अंदर चूका सकते है।
SBI Personal Loan Document | एसबीआई पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट
इस लोन को लेने के लिए आपको निम्नलिखित document की जरुरत पड़ेगी।
- इनकम टैक्स की डिटेल
- 6 महीने का bank account detail
- latest सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज के 2 फोटो
- परमानेंट रेजिडेंस के पते का प्रूफ
SBI Personal Loan Interest Rate | एसबीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट
SBI बैंक के पर्सनल लोन के लिए निचे दी गयी ब्याज़ दर है। यहाँ अलग अलग केटेगरी की पर्सनल लोन की ब्याज़ दर को दिया गया है।
Final Words:
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको SBI बैंक के personal loan, SBI personal loan interest rate, SBI Personal loan eligibility के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। आप इसको अपने साथियों या रिश्तेदारों के साथ साझा करे जो अपने पर्सनल खर्चे या फिर अपने बच्चों की शादी के लिए लोन लेना चाहते हो। आप इस article के बारे में अपनी राय या सुझाव कमेंट में दे।
Read more:
Axis Bank Asha Home Loan in Hindi | एक्सिस बैंक आशा होम लोन इन हिंदी
HDFC Home Loan in Hindi | एचडीएफसी होम लोन की जानकारी हिंदी में
Bank of Baroda Home Loan in Hindi | बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इन हिंदी
Aapne SBI Personal Loan ke bare me bhut achi jankari di hai isse mujhe bhut madad mili
Aapke comment ke liye bhut dhanyavad
Muje loan mil gya thnx sir
Thank you Ram Singh for your feedback.